नई दिल्ली: पीएमओ भले ही विकास की रफ्तार बढ़ने का दावा कर रहा हो लेकिन आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन मानते हैं कि देश के आर्थिक हालात सुधरने के बावजूद विकास की रफ्तार काफी धीमी है। गौरतलब है कि कई अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों ने इस साल भारत की विकास दर 7.5 फीसदी या उससे ज्यादा रहने का अनुमान जताया है।
आरबीआई गवर्नर राजन का कहना है कि हमें आर्थिक मोर्चे पर काफी काम करना होगा और स्थिति और बेहतर बनानी होगी। उन्होंने कहा कि इसमें राज्यों और सरकारों की अहम भूमिका होगी। राज्य सचिवों, वित्त सचिवों और राज्यों के सहकारी सचिवों की बैठक के दौरान रघुराम राजन ने कहा, “सहकारी बैंकिंग क्षेत्र पिछड़े समूहों को वित्त उपलब्ध कराने में विशेष भूमिका निभाते हैं इसलिए इनके प्रशासनिक ढांचे, पूंजीकरण और शिकायत निपटान प्रक्रिया में सुधार की महती जरूरत है। नहीं तो, कुशल प्रशासन के बिना पिछड़े क्षेत्रों में पूंजी की उपलब्धता सुनिश्चित करवाना मुश्किल होगा।”