नई दिल्ली: दिग्गज मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी एअरटेल ने शनिवार को मुंबई में 4जी इंटरनेट सेवा का ट्रायल किया। इस ट्रायल के लिए कंपनी ने फ्लिपकार्ट को अपना साझेदार बनाया ताकि वो श्याओमी, मोटोरोला, लेनोवो, आसुस और हुवाई जैसे ब्रांड के मोबाइल फोन के साथ अपनी सेवा को बेच सके।
कंपनी ने साउथ कोरिया की हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग इंडिया के साथ भी बड़ा करार किया है। इस करार के तहत दोनों कंपनियां एक दूसरे के उन हैंडसेट्स का प्रचार करेंगी जो चुनिंदा आउटलेट्स पर 4जी सेवा के साथ उपलब्ध हैं। मुंबई में 4जी के ट्रायल पर कंपनी ने कहा कि यह सेवा उनके मौजूदा 3जी उपभोक्ताओं को 3जी की दरों पर ही उपलब्ध कराई जाएगी। भारतीय एअरटेल के सीईओ (मुंबई, महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा इकाई) अशोक गणपति ने कहा, “हम चाहते हैं कि हमारे मौजूदा उपभोक्ता ही एअरटेल 4जी का अनुभव लें और हम उन्हें 3जी की कीमत पर ही एअरटेल 4जी में फ्री अपग्रेडेशन दे रहे हैं।”
कंपनी ने इस ट्रायल के जरिए उपभोक्ताओं का फीडबैक भी जानने की कीशिश की कि उन्हें 4जी का अनुभव कैसा लगा। इसी बीच सैमसंग अपना नया कोर प्राइम 4जी स्मार्टफोन भी एअरटेल 4जी मार्केट उतारने की योजना बना रहा है। भारतीय एअरटलेट अपने 4जी सिम को जल्द ही श्याओमी, मोटोरोला, लेनोवो, आसुस और हुवाई जैसे ब्रांड के मोबाइल फोन के जरिए बाजार में लाना चाहता है और से सभी फ्लिपकार्ड के जरिए बेचे जाएंगे।