नई दिल्ली: इतालवी-अमेरिकी वाहन कंपनी फिएट क्रिसलर आटोमोबाइल्स ने अपनी प्रीमियम स्पोट्र्स हैचबैक अबर्थ 595 कंपेटिजियोन आज पेश की जिसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 29.85 लाख रुपए है। कंपनी त्योहारी सीजन के आसपास एक नया मॉडल पुंतो अबर्थ भी पेश करेगी जिसके लिए कंपनी भारतीय बाजार में अपने उत्पाद का पोर्टफोलियो बढ़ाने की संभावना तलाश रही है।
फिएट क्रिसलर आटोमोबाइल्स इंडिया के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक केविन फ्लिन ने बताया, हमने वादा किया था कि हम अबर्थ को भारत में उतारेंगे और हमने यह वादा पूरा किया। इस पेशकश के साथ हमें उम्मीद है कि अबर्थ एक शानदार ड्राइविंग अनुभव प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि अबर्थ 595 का सीबीयू के तौर पर आयात किया जाएगा, जबकि पुंतो अबर्थ का देश में ही विनिर्माण किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि फिएट क्रिसलर आटोमोबाइल्स ने जुलाई में घोषणा की थी कि वह जीप मॉडल के उत्पादन में सहयोग हासिल करने के लिए टाटा मोटर्स के साथ विनिर्माण संयुक्त उद्यम में 28 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी। जीप मॉडल 2017 की दूसरी तिमाही में पेश किए जाने की संभावना है।