A
Hindi News बिज़नेस कमाई के मामले में दिल्ली से आगे गोवा, बिहार सबसे पीछे

कमाई के मामले में दिल्ली से आगे गोवा, बिहार सबसे पीछे

नई दिल्ली: असम सरकार ने सोमवार को कहा कि राज्य की प्रति व्यक्ति आय पिछले वित्त वर्ष में बढ़कर 49,480 रुपए हो गयी जो 2001 में 13,059 रुपए थी। योजना आयोग की ओर से जारी

पुड्डुचेरी-
पुड्डुचेरी में प्रति व्यक्ति आय 143,677 रुपए है। साल 2013-14 में पुड्डुचेरी में प्रति व्यक्ति आय 1,14,034 रुपए थी। इस राज्य ने महाराष्ट्र जैसे इंडस्ट्रीयल हब वाले प्रदेश को पीछाड़ रखा है।