A
Hindi News बिज़नेस कुमार मंगलम ने लगाई जटिया हाउस के लिए सबसे मंहगी बोली

कुमार मंगलम ने लगाई जटिया हाउस के लिए सबसे मंहगी बोली

नई दिल्ली: कुमार मंगलम बिड़ला ने मुंबई के मालाबार हिल्स पर बने जटिया हाउस की निलामी के लिए अब तक की सबसे बड़ी बोली लगाई है। सूत्रों के तहत इस बंगले के लिए तकरीबन 425

कुमार मंगलम बिड़ला...- India TV Hindi कुमार मंगलम बिड़ला खरीदेंगे 425 करोड़ रुपए का बंगला!

नई दिल्ली: कुमार मंगलम बिड़ला ने मुंबई के मालाबार हिल्स पर बने जटिया हाउस की निलामी के लिए अब तक की सबसे बड़ी बोली लगाई है। सूत्रों के तहत इस बंगले के लिए तकरीबन 425 करोड़ रुपए की बोली लगाई गई है। यह बंगला 2,926 वर्ग मीटर जमीन में फैला हुआ है और इसका एरिया 30,000 वर्ग फुट है। साल 1950 में जटिया परिवार ने बनाया था। JLL (वैश्विक संपत्ति सलाहकार) की तरफ से करीब तीन महीने पहले इसे बेचने का एलान किया गया था।

अब तक यह केम मैच प्राइवेट लिमिटेड के नाम था, जिसके मालिक यशवर्धन जटिया हैं। इन्होंने ने इसे 1970 के दशक की शुरुआत में मेहर कावसजी वकील से खरीदा था। फिलहाल इसमें अरुण और श्याम जटिया का परिवार रहता है। यह परिवार पुदुमजी इंडस्ट्रीज का मालिक है जो कागज और इससे सम्बंधित बिजनेस करती है।

जटिया परिवार इस बंगले में पिछले 40 सालों से रह रहे है, और लोगों के मुताबिक इस परिवार के अधिकतर सदस्य विदेश में जा बसे है और जो लोग यहां फिलहाल रह रहे है उनके लिए यह काफी बड़ा है जिसके कारण उनके लिए इसका मेंटेनेंस करना भी मुश्किल हो रहा है।