माइक्रोमैक्स ने पेश किया 4जी फोन, कीमत 17,999 रपये
नई दिल्ली: मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली घरेलू कंपनी माइक्रोमैक्स ने प्रमुख स्मार्टफोन पेश किया। इसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे पतला और हल्का 4जी उपकरण है। 5.1 एमएम की
माइक्रोमैक्स ने पेश किया 4जी फोन, कीमत 17,999 रपये
PTIPublished : Jun 18, 2015 07:11 pm ISTUpdated : Jun 18, 2015 07:12 pm IST
नई दिल्ली: मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली घरेलू कंपनी माइक्रोमैक्स ने प्रमुख स्मार्टफोन पेश किया। इसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे पतला और हल्का 4जी उपकरण है।
5.1 एमएम की मोटाई तथा 97 ग्राम के इस फोन की कीमत 17,999 रपये है और देशभर में यह जून के अंत में उपलब्ध होगा। माइक्रोमैक्स इनफार्मेटिक्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विनीत तनेजा ने कहा कि उन्होंने नये उम्र के ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से हैंडसेट तैयार करने की कोशिश की है।