A
Hindi News बिज़नेस लॉन्च हो गई विंडोज 10, सालभर मिलेगी फ्री

लॉन्च हो गई विंडोज 10, सालभर मिलेगी फ्री

सेन फ्रांसिस्को: माइक्रोसॉफ्ट के कंप्यूटर आपरेटिंग सिस्टम (OS) विंडोज का नया वर्जन विंडोज10 आज बाजार में आ रहा है। लंबे समय से कंप्यूटर की दुनिया में दबदबा बनाए रखने वाली माइक्रोसाफ्ट यह आपरेटिंग सिस्टम ऐसे समय

जानिए क्या है खासियतें-
यह पहला ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम है जो एक साथ कंप्यूटर, टैब्लेट, स्मार्टफोन्स, एक्सबॉक्स वन, होलोलेंस और सरफेस हब आदि के लिए आया है। हालांकि इसे आखिरी ऑपरेटिंग बताया जा रहा है। लेकिन इसमें कई सारे नए फीचर्स है। जैसे कि-

  • विंडोज10 में कोर्टाना नाम का फीचर है। यह पर्सनल वॉएस असिस्टेंट की तरह काम करता है जिसके जरिए आप बोलने भर से ही गुम हुई फाइल ढ़ूढ़ सकते है। कोर्टाना एप्पल के सिरी और गूगल के गूगल नाओ का कॉम्पिटीटर है।
  • यूजर्स अपने चेहरे और अंगुलियों के निशान से भी लॉगइन कर सकते हैं।
  • इसे विंडोज10, विंडोज फोन और विंडोज टैब्लेट के साथ आसानी से सिंक्रनाइज किया जा सकता है साथ ही दूसरी पोर्टेबल हाइब्रिड डिवाइसेस से भी कनेक्ट किया जा सकता है।
  • विंडोज स्टोर से डाउनलोड किए गए सभी ऐप डेस्कटॉप पर भी चलाए जा सकेंगे।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम एक्स और लाइनक्स की खासियत रहा वर्चुअल डेस्कटॉप अब विंडोज में भी उपलब्ध रहेगा।
  • विंडोज10 मोबाइल में अडवांस कॉन्टिनम तकनीक का उपयोग किया गया है, जिससे इसे पर्सनल कम्प्यूटर की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा। यहां तक कि इसे बड़ी स्क्रीन में कनेक्ट करके प्रोजेक्टर की तरह भी उपयोग किया जा सकेगा। इस फीचर की वजह से आप अपने विंडोज मोबाइल को टीवी से भी कनेक्ट कर सकेंगे और कीबोर्ड व माउस भी जोड़ा जा सकेगा।
  • विंडोज 10 में से विंडोज 8 की खामियों को हटाया गया है।

अगली स्लाइड में जानिए क्यों रखा है ये नाम