नई दिल्ली: बजट एयरलाइन स्पाइसजेट आज मोबाइल ऐप पेश किया जिसकी मदद से यात्री बुकिंग कर सकते हैं, बुकिंग का प्रबंधन कर सते हैं, उड़ान की स्थिति जान सकते हैं और अपने मोबाइल पर खास
PTIPublished : Jun 25, 2015 12:21 pm ISTUpdated : Jun 25, 2015 01:12 pm IST
नई दिल्ली: बजट एयरलाइन स्पाइसजेट आज मोबाइल ऐप पेश किया जिसकी मदद से यात्री बुकिंग कर सकते हैं, बुकिंग का प्रबंधन कर सते हैं, उड़ान की स्थिति जान सकते हैं और अपने मोबाइल पर खास पेशकशों का लाभ उठा सकते हैं।
स्पाइसजेट ने एक विग्यप्ति में कहा, नया मोबाइल ऐप एंड्रायड और आईओएस स्मार्टफोन पर डाउनलोड के लिए मौजूद है। यह ऐप उड़ान में बदलाव, निरस्त एवं रिफंड आसान बना देगा।