नई दिल्ली: दुनिया भर के टॉप 10 सीईओ को बारे में आपने खूब सुना होगा। लेकिन हम आपको अपनी खबर में भीरत के उन चुनिंदा सीईओ के बारे में बताएंगे जो मोटी तनख्वाह लेते हैं। आपके जानकर हैरानी होगी कि मीडिया टाइकून कालानिथी मरन और उनकी पत्नी कावेरी कालानिथी मरन देश के सबसे ज्यादा सैलेरी कमाने वाले सीईओ है। साल 2013-14 में दंपत्ति का कुल रेनुमरेशन 59.89 करोड़ प्रत्येक व्यक्ति था। आइए एक नजर डालते है देश के टॉप 10 साईओ पर कालानिथी मरन रैंक- 1 कार्यकारी अध्यक्ष सन टीवी नेटवर्क रेनुमरेशन- 59.89 करोड़ कावेरी कालानिथी रैंक- 1 कार्यकारी अध्यक्ष सन टीवी नेटवर्क रेनुमरेशन- 59.89 करोड़ पवन मुंजाल रैंक- 2 उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, सीईओ हीरो मोटर कॉर्प रेनुमरेशन- 37.88 करोड़ देश बंधु गुप्ता रैंक- 3 अध्यक्ष, लूपीन रेनुमरेशन- 37.15 करोड़ ब्रिजमोहन लाल मुंजाल रैंक- 4 अध्यक्ष, हीरो मोटोकॉर्प रेनुमरेशन 36.98 करोड़ नवीन जिंदल रैंक- 5 अध्यक्ष, जिंदल स्टाल रेनुमरेशन 36.96 करोड़ सुनील कांत मुंजाल रैंक- 6 संयुक्त प्रबंध निदेशक रेनुमरेशन 35.97 करोड़ मुराली के दिवी रैंक- 7 अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, Divi's Lab रेनुमरेशन- 33.39 करोड़ ओंकार एस कंवर रैंक- 8 अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, अपोलो टायर्स रेनुमरेशन- 30.41 करोड़ जयादेव गाला रैंक- 9 उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, अमारा राजा बैट्री रेनुमरेशन- 29.33 करोड़