A
Hindi News छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़: CM आईटी फेलोशिप कार्यक्रम से खुलेंगे अवसरों के द्वार, हर महीने मिलेगी ₹50,000 की फेलोशिप

छत्तीसगढ़: CM आईटी फेलोशिप कार्यक्रम से खुलेंगे अवसरों के द्वार, हर महीने मिलेगी ₹50,000 की फेलोशिप

सीएम आईटी फेलोशिप कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ के युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस जैसे कोर्स में एम टेक करने का अवसर मिलेगा। इस योजना के अंतर्गत पूरी ट्यूशन फीस राज्य सरकार वहन करेगी और छात्रों को ₹50,000 प्रतिमाह की फेलोशिप भी दी जाएगी।

Vishnu Deo Sai- India TV Hindi Image Source : X/CMOCHHATTISGARH विष्णु देव साय

छत्तीसगढ़ सरकार ने युवाओं की ऊर्जा, प्रतिभा और नवाचार को सशक्त मंच देने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए “सीएम आईटी फेलोशिप कार्यक्रम” की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में यह कार्यक्रम राज्य के तकनीकी रूप से दक्ष और होनहार युवाओं को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने का एक सशक्त माध्यम बनेगा। इस कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ के युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस जैसे कोर्स में एम टेक करने का अवसर मिलेगा। इस योजना के तहत पूरी ट्यूशन फीस राज्य सरकार वहन करेगी। इसके साथ ही छात्रों को हर महीन 50,000 रुपये की फेलोशिप भी दी जाएगी। 

इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के युवाओं को नवा रायपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT-NR) में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं डाटा साइंस जैसे भविष्यगामी विषयों में एम टेक करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। यह पाठ्यक्रम डिजिटल इंडिया मिशन और नई शिक्षा नीति के अनुरूप तैयार किया गया है, जिसमें तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ नवाचार, अनुसंधान और व्यावहारिक प्रशिक्षण पर विशेष बल दिया गया है। 

कहां कर सकते हैं आवेदन?

सीएम आईटी फेलोशिप योजना के तहत चयनित विद्यार्थियों की पूरी ट्यूशन फीस राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी, साथ ही उन्हें ₹50,000 प्रतिमाह की फेलोशिप भी प्रदान की जाएगी। पाठ्यक्रम के दौरान युवा विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्लाउड कंप्यूटिंग, डेटा एनालिटिक्स, हेल्थटेक, एजुटेक, राजस्व प्रणाली और ई-गवर्नेंस जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सरकारी प्रोजेक्ट्स पर कार्य करने का व्यावहारिक अनुभव भी प्राप्त होगा। प्रदेश सरकार ने युवाओं से आग्रह किया है कि वे इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने हेतु iiitnr.ac.in पोर्टल पर जाकर आवेदन करें। 

सीएम साय का बयान

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि यह कार्यक्रम न केवल राज्य के तकनीकी परिदृश्य को नई ऊंचाइयां देगा, बल्कि छत्तीसगढ़ को डिजिटल युग में अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में भी एक मजबूत कदम साबित होगा। छत्तीसगढ़ सीएमओ की तरफ से भी इस योजना के बारे में जानकारी दी गई है। इस योजना के तहत युवाओं को शासकीय परियोजनाओं पर कार्य करने का व्यावहारिक अनुभव भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें-

'नियद नेल्ला नार' योजना का असर: जिन इलाकों में कभी गरजती थीं बंदूकें, वहां बह रही बदलाव की बयार

हरेली उत्सव: ट्रैक्टर चलाते दिखे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, प्रदर्शनी में दिखी परंपरा और प्रगति की अनूठी झलक