A
Hindi News छत्तीसगढ़ छठवीं पास युवक ने 2 दर्जन से ज्यादा लोगों से की करोड़ों की ठगी, इस तरह बनाता था शिकार

छठवीं पास युवक ने 2 दर्जन से ज्यादा लोगों से की करोड़ों की ठगी, इस तरह बनाता था शिकार

छत्तीसगढ़ में एक ऐसा ठग पकड़ा गया है, जिसने 26 लोगों से करोड़ों की ठगी की और फरार हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Raipur- India TV Hindi Image Source : REPORTER INPUT आरोपी कुलदीप भतपहरी, जिसने लोगों को ठगा

रायपुर: क्या आप सोच सकते हैं कि छठवीं पास युवक, 2 दर्जन लोगों से करोड़ों की ठगी को अंजाम दे सकता है? लेकिन छत्तीसगढ़ में ऐसा हुआ है। रायपुर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना पंडरी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में करोड़ों की ठगी को अंजाम देने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। ये युवक केवल छठवीं पास है।

क्या है पूरा मामला?

क्रिप्टो करेंसी व शेयर ट्रेडिंग में अधिक लाभ एवं मासिक ब्याज देने का झांसा देकर 2 दर्जन से अधिक लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। ये युवक छठवीं पास है। इस युवक पर आरोप हैं कि इसने 
26 लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया।

आरोपी युवक ने 26 लोगों से कुल 1,35,14,000 रुपए की ठगी की और घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। आरोपी युवक की पहचान कुलदीप भतपहरी के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से 1 कम्प्यूटर सिस्टम, 1 लैपटॉप और 2 नग मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।

आरोपी के खिलाफ थाना पंडरी में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी पहले भी इसी तरह की ठगी के प्रकरण में थाना टिकरापारा से जेल में रह चुका है।

कैसे खुली पोल?

रायपुर के अमित दास नामक व्यक्ति ने राजधानी के थाना पंडरी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि साल 2021-22 में आरोपी कुलदीप भतपहरी से उसकी जान पहचान हुई जिसने खुद को शेयर मार्केट, IPO, NSE, MSEI, CDSL से जुडा निवेश एवं सलाहकार बताया। आरोपी ने अमित दास और उसके भाई रोहित दास से IPO, NSE, MSEI, CDSL में मासिक के.बी. प्लान के नाम पर निवेश करने पर अधिक लाभ एवं मासिक ब्याज देने का झांसा देकर ऑनलाइन एवं नगद कुल 15,60,004 रुपए प्राप्त कर लिए। इसके बाद आरोपी ने कुछ महीने तक तो ब्याज दिया लेकिन दिसंबर 2024 में फरार हो गया।

अब रायपुर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना पंडरी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में आरोपी कुलदीप भतपहरी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके पास से 1 कंप्यूटर सिस्टम, 1 लैपटॉप और 2 नग मोबाइल फोन जब्त कर लिए। (इनपुट: सिकंदर खान)