A
Hindi News क्राइम फ्लैट के अंदर संदिग्ध हालत में मिले 60 साल के पिता और बेटी के शव, अननेचुरल डेथ का मामला दर्ज

फ्लैट के अंदर संदिग्ध हालत में मिले 60 साल के पिता और बेटी के शव, अननेचुरल डेथ का मामला दर्ज

मृतक पिता और पुत्री दो साल से उसी मकान में रह रहे थे, जिसमें दोनों की लाश संदिग्ध हालत में मिली है। आशंका जताई जा रही है कि आर्थिक तंगी के चलते दोनों ने आत्महत्या की है।

Daughter and Son- India TV Hindi Image Source : INDIA TV मृतक पिता और पुत्री

ओडिशा के कटक के बदामबाड़ी इलाके में स्थित स्नेहलता अपार्टमेंट में शुक्रवार को एक दुखद घटना घटी। यहां एक फ्लैट के अंदर एक व्यक्ति और उसकी बेटी के शव मिले हैं। मरने वालों की पहचान 60 साल के मानस रंजन दास और उनकी बेटी के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक मानस रंजन दास का शव फांसी के फंदे से लटका मिला, जबकि उनकी बेटी का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था। यह पिता-बेटी पिछले दो सालों से इसी किराए के फ्लैट में रह रहे थे।  

हालांकि मौत के सही कारणों का अभी पता नहीं चला है, लेकिन शुरुआती जांच में आर्थिक तंगी की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में अननेचुरल डेथ का मामला दर्ज किया है और जांच जारी है। फिलहाल, अधिकारियों ने मौत के पीछे के असली कारणों की पुष्टि नहीं की है।

पुलिस का बयान

कटक के जोन 6 एसीपी अशोक कुमार गिरी ने कहा , "हमें जानकारी मिली कि स्नेहलता अपार्टमेंट में किराए के फ्लैट में रह रहे मानस रंजन दास और उनकी बेटी की मौत हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत हमारी टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच चल रही है। जांच के बाद घटना के पीछे का सच पता चलेगा। मानस की लाश पंखे से लटकी हुई थी और उनकी बेटी की लाश दूसरे कमरे में पड़ी थी।"

हर एंगल से जांच कर रही पुलिस

स्थानीय पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सभी संभावित कारणों की गहराई से जांच की जाएगी ताकि मामले की सच्चाई सामने आ सके।

(ओडिशा से शुभम कुमार की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें-

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति का गला रेता, शव को कुएं में फेंका, 7 दिन बाद गली हुई हालत में मिली डेडबॉडी

बाप ने की रीलबाज बेटे की हत्या, गड्ढे में दफनाया और फिर खुद भी कर ली आत्महत्या; मिला सुसाइड नोट

Latest Crime News