A
Hindi News क्राइम मुस्लिम पिता ने बेटी का काटा सिर, लव मैरिज करने की दे डाली इतनी बड़ी सजा, दलित पति का रो-रोकर बुरा हाल

मुस्लिम पिता ने बेटी का काटा सिर, लव मैरिज करने की दे डाली इतनी बड़ी सजा, दलित पति का रो-रोकर बुरा हाल

चित्तूर जिले में एक मुस्लिम पिता ने अपनी बेटी का सिर्फ इसलिए सिर काट दिया क्योंकि उसने एक दलित युवक से शादी की थी।

Chittoor, Andhra Pradesh- India TV Hindi Image Source : INDIA TV मृत लड़की यास्मीन, अपने पति साईं तेजा के साथ

चित्तूर: आंध्र प्रदेश के चित्तूर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मुस्लिम पिता अपनी बेटी के लव मैरिज करने से इतना नाराज हो गया कि उसने अपनी बेटी का सिर काटकर उसकी हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद मृत युवती का पिता और भाई फरार है।

क्या है पूरा मामला?

चित्तूर जिले में एक पिता ने अपनी बेटी का सिर काट दिया। वह दलित युवक से अपनी बेटी द्वारा प्रेम विवाह करने से नाराज था। युवती के माता-पिता उसे पहले पैतृक घर ले गए और फिर उसकी हत्या कर दी। चित्तूर के एक कस्बे में हुई ऑनर किलिंग की ये घटना जैसे ही प्रकाश में आई तो हड़कंप मच गया। युवती की हत्या करने वाले पिता और भाई फरार हो गए हैं।

युवती के माता-पिता ने दलित युवक के साथ शादी का विरोध करते हुए उसे घर बुलाया और फिर उसकी हत्या करने की योजना बनाई। आरोपी पुलिस को यह सूचना देकर फरार हो गया कि युवती ने आत्महत्या कर ली है। 

दरअसल चित्तूर के बालाजीनगर कॉलोनी के शौकत अली और मुमताज की एक बेटी थी, जिसका नाम यास्मीन भानु था। उसने एमबीए किया हुआ था। यास्मीन को पुथलपट्टू मंडल के कोदंडा राम और बुज्जी के बेटे साईं तेजा से कॉलेज के समय में प्यार हो गया। साईं ने बीटेक की पढ़ाई की थी। जब साईं तेजा के परिवार ने इस शादी का प्रस्ताव रखा तो यास्मीन के माता-पिता इससे सहमत नहीं हुए। साईं तेजा अनुसूचित जाति समुदाय से आते हैं।

हालांकि दोनों ने 9 फरवरी 2025 को नेल्लोर में शादी कर ली और 13 फरवरी को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए तिरुपति डीएसपी से मदद मांगी। पुलिस ने दोनों परिवारों को बुलाया और काउंसलिंग देकर भेज दिया और उन्हें यह चेतावनी देकर भेज दिया गया कि नवविवाहित को हानि ना पहुंचाई जाए क्योंकि वे बालिग थे।

अगले दो महीनों तक यास्मीन सैथेला का जीवन सुचारू रूप से चलता रहा। पिछले कुछ दिनों से यास्मीन का परिवार उसे बार-बार फोन कर रहा था और कह रहा था कि वह घर आकर अपने पिता शौकत अली का हालचाल ले ले, जिनकी तबीयत ठीक नहीं है। इसलिए रविवार की सुबह साईं तेजा ने अपनी पत्नी को चित्तूर के गांधी चौक से यास्मीन के भाई की कार में बैठाया और उसे उसके गृहनगर भेज दिया।

यास्मीन के जाने के बाद साईं तेजा ने अपनी पत्नी और परिवार के सदस्यों को फोन किया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका, इसलिए वह संदेहास्पद स्थिति में उनके घर गया। हालांकि तब तक यास्मीन की मौत हो चुकी थी। यास्मीन के परिवार वालों ने उन्हें बताया कि वह घर पर नहीं है और फिर बताया कि उसने आत्महत्या कर ली है। फिलहाल यास्मीन का शव सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में है। यास्मीन के पिता शौकत और उसकी बड़ी बहन का बेटा लालू फरार हो गए हैं। उन्होंने बताया कि संदिग्ध मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और चित्तूर के प्रभारी डीएसपी प्रभाकर के नेतृत्व में जांच जारी है।

Latest Crime News