A
Hindi News क्राइम लखनऊ: सिपाही की पत्नी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, मरने से पहले इंस्टाग्राम पर डाला ऐसा वीडियो..देखें

लखनऊ: सिपाही की पत्नी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, मरने से पहले इंस्टाग्राम पर डाला ऐसा वीडियो..देखें

लखनऊ में एक सिपाही की पत्नी ने गले में फांसी कां फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। उसने मरने से पहले इंस्टाग्राम पर भावुक कर देने वाला एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर आपका दिल भी पसीज जाएगा। देखें वीडियो...

सिपाही की पत्नी ने की आत्महत्या- India TV Hindi Image Source : REPORTER सिपाही की पत्नी ने की आत्महत्या

लखनऊ: एक पुलिस कांस्टेबल की पत्नी ने कथित तौर पर अपने ससुराल वालों के उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को महिला की आत्महत्या से पहले का एक वीडियो मिला है, जिसमें वह अपने साथ हो रहे उत्पीड़न के बारे में बता रही है। सिपाही की पत्नी का नाम सौम्या है और इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में, सौम्या कश्यप बता रही है कि उसके ससुराल वाले, जिसमें उसका देवर भी शामिल है, और उसका पति उससे छुटकारा पाना चाहते हैं ताकि उसका पति दूसरी महिला से शादी कर सके। वह बता रही है कि उसके पति के चाचा वकील हैं।

इंस्टाग्राम पर डाला वीडियो, फिर दे दी जान

घटना लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र की है जहां आरक्षी अनुराग सिंह की पत्नी सौम्या कश्यप ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है और उसने मरने से पहले इंस्टाग्राम पर भावुक वीडियो डाला था जो वायरल हो रहा है। वीडियो में सौम्या ने ससुरालवालों पर दूसरी शादी का दबाव बनाने का लगाया आरोप, पति अनुराग पर मारपीट और जेठ पर धमकाने का गंभीर इल्जाम लगाया है। बता दें कि चार महीने पहले सौम्या और अनुराग ने लव मैरिज की थी। 

देखें वीडियो

सौम्या ने लगाया पति पर आरोप

सौम्या कश्यप ने विचलित करने वाले वीडियो में कहा, "वकील ने मेरे पति से मुझे जान से मारने के लिए कहा। उसने कहा कि वह मेरे पति को बचा लेगा।" वीडियो में बोलते समय वह रोती भी दिख रही है। उत्तरी लखनऊ के पुलिस अधिकारी जितेंद्र दुबे ने पुष्टि की कि कांस्टेबल की पत्नी ने आत्महत्या की है। अधिकारी ने कहा, "प्रभारी निरीक्षक और वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिवार के सदस्यों को भी सूचित किया। एक क्षेत्रीय इकाई को बुलाया गया और फोरेंसिक जांच कराई गई।"

दहेज को लेकर नाराज थे ससुराल वाले

सौम्या ने इंस्टाग्राम वीडियो में बताया है कि उसे ससुराल वाले शादी के बाद लगातार प्रताड़ित कर रहे थे और इसी से तंग आकर उसे सुसाइड करना पड़ रहा है। सुसाइड की घटना का पता चलते ही बीकेटी पुलिस मौके पर पहुंची और सौम्या के शव को कब्जे में लिया। इसके बाद सौम्या के मायकेवालों को सूचना दी गई। उसका मायका मैनपुरी में है और उसकी मौत की खबर सुनने के बाद उसके परिजन मैनपुरी से लखनऊ के लिए रवाना हो चुके हैं।  

Latest Crime News