A
Hindi News क्राइम दरगाह के मौलवी ने की थी नाबालिग की गला घोंटकर हत्या, चूरू मर्डर केस में बड़ा खुलासा, आरोपी अरेस्ट

दरगाह के मौलवी ने की थी नाबालिग की गला घोंटकर हत्या, चूरू मर्डर केस में बड़ा खुलासा, आरोपी अरेस्ट

चूरू में नाबालिग लड़की की हत्या के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने एक दरगाह के मौलवी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।

पुलिस हिरासत में आरोपी- India TV Hindi Image Source : REPORTER पुलिस हिरासत में आरोपी

चूरू जिले में 13 वर्षीय नाबालिग की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। दरगाह के मौलवी मोहम्मद हुसैन ने ही गला घोंटकर नाबालिग की हत्या की थी और शव को गंदे पानी के तालाब में फेंक दिया था। मामले का खुलासा डीएसपी सुनील झाझडिया ने प्रेसवार्ता के दौरान किया।

शव को पानी में फेंक दिया था आरोप

पुलिस के अनुसार, 13 वर्षीय नाबालिग मो. आमिर की लाश 14 जनवरी को बीहड़ क्षेत्र में स्थित गिनाणी में मिली थी। जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी मौलवी मोहम्मद हुसैन ने ही इस वारदात को अंजाम दिया। हत्या के बाद आरोपी ने शव को गंदे पानी के तालाब में फेंक दिया, ताकि पहचान और साक्ष्य मिटाए जा सकें।

डीएसपी ने दी ये जानकारी

डीएसपी सुनील झाझडिया ने बताया कि मृतक आमिर अपने परिवार के साथ अगुणा मोहल्ला स्थित दरगाह में रहता था। आरोपी मौलवी की आमिर की बहन पर गंदी नजर थी, जिसका आमिर ने विरोध किया था। इसी बात से नाराज होकर मौलवी ने आमिर की गला घोंटकर हत्या कर दी।

मृतक के पिता अब्दुला ने 4 जनवरी को अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उन्होंने पहले ही मौलवी पर हत्या की आशंका जताई थी। अब्दुला का कहना था कि मौलवी ने उनके बेटे आमिर को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने साक्ष्यों और पूछताछ के आधार पर आरोपी मौलवी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल उससे आगे की पूछताछ जारी है।

उदयपुर में विदेशी युवती के साथ छेडछाड़ 

राजस्थान के उदयपुर शहर में ऑस्ट्रेलिया से आई युवती से छेडछाड़ का मामला सामने आया हैं। हांलाकि इस मामले में उदयपुर पुलिस ने तुंरत कार्यवाही करते हुए छेडछाड़ करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला उदयपुर शहर के अम्बामाता थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियन युवती जनवरी के पहले सप्ताह में टूरिस्ट वीजा पर भारत यात्रा पर आई थी। 

रिपोर्ट- अमित शर्मा, चूरू

Latest Crime News