A
Hindi News क्राइम खजूर बताकर दुबई से भारत लाई गई 12 करोड़ की विदेशी सिगरेट बरामद, 2 लोग गिरफ्तार

खजूर बताकर दुबई से भारत लाई गई 12 करोड़ की विदेशी सिगरेट बरामद, 2 लोग गिरफ्तार

राजस्व खुफिया निदेशालय की विशेष सूचना पर, डीआरएन, एमजेडयू के अधिकारियों ने महाराष्ट्र के जेएनपीटी न्हावा शेवा बंदरगाह पर दुबई से घोषित माल के साथ आए एक 40 फीट कंटेनर को रोका।

Foreign cigarettes seized at JNPT, Nhava Sheva port, 2 held- India TV Hindi Foreign cigarettes seized at JNPT, Nhava Sheva port, 2 held

मुंबई: राजस्व खुफिया निदेशालय की विशेष सूचना पर, डीआरएन, एमजेडयू के अधिकारियों ने महाराष्ट्र के जेएनपीटी न्हावा शेवा बंदरगाह पर दुबई से घोषित माल के साथ आए एक 40 फीट कंटेनर को रोका। इस कंटेनर में खजूर बताकर विदेशी सिगरेट आयात की जा रही थी। कंटेनर की विस्तृत जांच में अधिकारियों को अवैध रूप से आयातित विदेशी ब्रांड की सिगरेट की बरामदगी हुई जिसमें 600 मास्टर बॉक्स से युक्त 32640 कार्टन थे जिसमें 71,61,600 विदेशी ब्रांड की सिगरेट थीं, जिनकी कीमत 12 करोड़ रुपए है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर 25 जून तक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।

Latest Crime News