हरियाणा के गुरुग्राम से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां एक आवासीय सोसायटी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद पति ने खुद फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
दोस्त को VIDEO संदेश भेज आत्महत्या की कही बात
पुलिस के मुताबिक, पति अजय कुमार (30) ने अपने दोस्त को एक वीडियो संदेश भी भेजा था, जिसमें उसने आत्महत्या करने की बात कही थी। एक अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस फ्लैट पर पहुंची और दंपति को मृत पाया।
तीन साल पहले हुई थी शादी
पुलिस ने कहा कि अजय और स्वीटी शर्मा (28) की शादी तीन साल पहले हुई थी। वे दोनों सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे। गुरुग्राम की एक आईटी कंपनी में काम करते थे। पुलिस के मुताबिक, अजय के दोस्त ने फोन कर बताया था कि उसके दोस्त ने रविवार दोपहर सवा तीन बजे उसे एक वीडियो भेजा था, जिसमें उसने कहा था कि वह आत्महत्या करने जा रहा है।
जमीन पर पड़ा था पत्नी का शव
पुलिस ने अजय के दोस्त के हवाले से बताया कि वीडियो से ऐसा लग रहा था कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। अधिकारी ने कहा कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो स्वीटी का शव जमीन पर पड़ा हुआ था और उसके गले में दुपट्टा था।
हत्या के कारणों का पता लगा रही टीम
वहीं, अजय पंखे से बने फंदे से लटका मिला। पुलिस ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि अजय ने अपनी पत्नी की हत्या की है। पुलिस के मुताबिक, हालांकि दोनों घटनाओं के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
मामले की जांच कर रही पुलिस
महिला के परिवार ने हत्या का आरोप लगाया और अजय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। सेक्टर 10ए थाने के अतिरिक्त थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है। (भाषा के इनपुट के साथ)
Latest Crime News