A
Hindi News क्राइम Bihar Crime: मां और तीन मासूम बच्चों की नृशंस हत्या, मुजफ्फरपुर में किडनैपिंग और ट्रिपल मर्डर से सनसनी

Bihar Crime: मां और तीन मासूम बच्चों की नृशंस हत्या, मुजफ्फरपुर में किडनैपिंग और ट्रिपल मर्डर से सनसनी

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में ट्रिपल मर्डर से सनसनी मची हुई है। एक मां और उसके तीन बच्चों का अपहरण कर उनकी निर्मम हत्या कर दी गई है। इस हत्याकांड के बाद हड़कंप मचा हुआ है, जांच जारी है।

बिहार में ट्रिपल मर्डर- India TV Hindi Image Source : REPORTER बिहार में ट्रिपल मर्डर

मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र में मां और उसके तीन मासूम बच्चों की नृशंस हत्या से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। चंदवारा घाट पुल के नीचे बूढ़ी गंडक नदी किनारे महिला और तीन बच्चों के बंधे हुए शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी कांतेस मिश्रा एसडीपीओ टू विनिता सिन्हा, अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कराई।

किडनैपिंग और हत्या
मृतकों की पहचान बखरी सिपाहपुर निवासी कृष्ण मोहन कुमार की 22 वर्षीय पत्नी ममता कुमारी, छह वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार, चार वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार और दो वर्षीय पुत्री कृति कुमारी के रूप में हुई है।
परिजनों ने शव की पहचान करते हुए अपहरण के बाद हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। मृतक महिला के पति कृष्ण मोहन कुमार ने बताया कि वे पेशे से ऑटो चालक हैं और अहियापुर थाना क्षेत्र के अमरेंद्र कुमार सिंह के मकान में किराए पर रहते हैं।

बच्चों के साथ शॉपिंग के लिए गई थी मां, घर नहीं लौटी

पति ने बताया कि 10 जनवरी की सुबह करीब पांच बजे वे ऑटो चलाने जीरो माइल गए थे। शाम करीब छह बजे लौटने पर उनकी मां ने बताया कि ममता कुमारी सुबह करीब 11 बजे तीनों बच्चों के साथ मार्केटिंग के लिए जीरो माइल गई थीं, लेकिन वापस नहीं लौटीं। काफी खोजबीन के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला, तो 10 जनवरी को अहियापुर थाना में लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई। परिजनों के अनुसार, 12 जनवरी की सुबह करीब तीन बजे दो अज्ञात मोबाइल नंबरों से फोन कॉल आया। कॉल करने वालों ने अपहरण की बात स्वीकार करते हुए पुलिस को सूचना देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
परिवार का आरोप, पुलिस ने की लापरवाही
पीड़ित परिवार का आरोप है कि अपहरण की जानकारी मिलने के बावजूद पुलिस ने समय रहते कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिसका नतीजा यह हुआ कि बदमाशों ने महिला और तीनों बच्चों की हत्या कर शव नदी में फेंक दिए। घटना के बाद क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है। स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा। मामले में एसएसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि ममता कुमारी 10 जनवरी से लापता थी, 12 जनवरी को एफआईआर दर्ज किया गया। आज नदी किनारे महिला और तीन बच्चो का शव मिला है।

पति का आरोप है कि एक अनजान नंबर फोन आया था। तकनीकी अनुसंधान लागए हुए हैं fsl की टीम को बुलाया गया है।शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है।जल्द मामले का उद्भेदन किया जाएगा

(मुजफ्फरपुर से संजीव कुमार की रिपोर्ट)

Latest Crime News