A
Hindi News क्राइम 'बहन की लाश ले जाओ, भाई को आया था आखिरी कॉल', रूह कंपा देगी कमांडो काजल के हत्या की कहानी

'बहन की लाश ले जाओ, भाई को आया था आखिरी कॉल', रूह कंपा देगी कमांडो काजल के हत्या की कहानी

कमांडो काजल की हत्या ने राजधानी दिल्ली को दहला दिया है। बड़ी बेरहमी से उसका कत्ल किया गया था। उसकी लाश को देखने वाले भी सन्न रह गए। जानिए कितनी खौफनाक है मर्डर की दास्तां?

कमांडो काजल के हत्या की कहानी- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO कमांडो काजल के हत्या की कहानी

दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसकी हत्या दहेज के लिए की गई थी और उसकी हत्या किसी और ने नहीं उसके पति अंकुर ने दहेज के लिए कर दी थी। इस हत्याकांड की  सबसे दर्दनाक बात ये है कि मर्डर के वक्त काजल चार महीने की गर्भवती थी, इस तरह से एक नहीं दो हत्याएं हुईं हैं। कहा जा रहा है कि दोनों पति पत्नी के बीज आए दिन झगड़ा होता रहता था। काजल का अस्पताल में इलाज चल रहा था। आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

दरवाजे की चौखट पर पटका, लोहे के डंबल से सिर पर किया वार

रूह को कंपाने वाली ये घटना दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके की है। पुलिस के मुताबिक, 22 जनवरी 2026 को करीब 10 बजे आरोपी पति अंकुर ने काजल पर जानलेवा हमला किया था। अंकुर ने पहले काजल का सिर घर के दरवाजे की चौखट पर दे मारा और फिर लोहे के डंबल से उसके सिर पर वार किया था। इस हमले में काजल के सिर पर गंभीर चोटें आई और वो खून से लथपथ थी और चीख रही थी, लेकिन किसी ने उसे नहीं बचाया। अंकुर ने काजल पर हमला करने के बाद उसके भाई निखिल को फोन किया। पुलिस ने निखिल के बयान का हवाला देते हुए बताया कि अंकुर ने निखिल को बताया कि उसने उसकी बहन की हत्या कर दी है।

भाई को फोन किया, बहन की लाश ले जाओ

निखिल ने पुलिस को बताया कि 22 जनवरी को रात करीब 10 बजे अंकुर ने उसे फोन किया और कहा कि उसकी बहन उससे झगड़ा कर रही है। काजल ने फोन लेकर समझाने की कोशिश की, लेकिन अंकुर ने फोन छीन लिया, उसके भाई से बातचीत रिकॉर्ड करने को कहा और धमकी दी कि वह उसे जान से मार देगा। निखिल ने बताया, "मेरी बहन ने फोन लिया और समझाने की कोशिश की कि क्या हुआ था। चौधरी को उसकी कुछ बातों से बुरा लग गया। उसने फोन छीन लिया और मुझसे बातचीत रिकॉर्ड करने को कहा, ताकि सबूत के तौर पर काम आए। उसने कहा कि वह मेरी बहन को जान से मार देगा। फिर मैंने उसकी चीखें सुनीं और उसके बाद फोन कट गया।"

हालांकि घटना के कुछ देर बाद अंकुर खुद ही उसे लेकर मोहन गार्डन स्थित तारक अस्पताल लेकर गया। घायल काजल की डॉक्टरों ने हालत नाजुक बताई और फिर उसे गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। कई दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करती काजल ने 27 जनवरी 2026 को  दम तोड़ दिया। 

Latest Crime News