A
Hindi News क्राइम मौसी पर था जादू-टोना का शक, सीने पर तीर मारकर भांजे ने ली जान

मौसी पर था जादू-टोना का शक, सीने पर तीर मारकर भांजे ने ली जान

ओडिशा के ढेंकानाल में एक महिला की उसके भांजे ने हत्या कर दी। भांजे को शक था कि उसकी मौसी जादू-टोना करती है और उन्होंने उस पर भी कर दिया है।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार- India TV Hindi पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

ओडिशा के ढेंकानाल जिले के कांकड़ाहाड़ थाना क्षेत्र के पित्तलधुआ गांव में अंधविश्वास के चलते एक दर्दनाक हत्या का मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी ही मौसी को तीर मारकर मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार, गांव के कामदेव पूर्ति को शक था कि उसकी मौसी सुंदु सिंकु जादू-टोना करती हैं। इसी शक के चलते उसने गुस्से में आकर तीर से हमला कर दिया।

मौसी के घर पर धावा बोला  

कामदेव ने पहले अपनी मौसी के घर पर धावा बोला और फिर पास से तीर चलाकर उनकी छाती में मार दिया। तीर सीधा उनकी छाती में जा धंसा, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी कामदेव मौके से फरार हो गया था, लेकिन कांकड़ाहाड़ पुलिस ने तुरंत एक टीम बनाकर उसे पकड़ लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

जादू टोना करने का शक था  

पुलिस ने बताया "प्रारंभिक जांच से हमे पता चला है कि आरोपी को शक था कि उसकी मौसी ने उस पर जादू टोना किया है। शक की वजह से आरोपी ने अपनी मौसी की तीर मार कर हत्या कर दी। हमने आरोपी को टीम बनाकर गिरफ्तार कर लिया है।" इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों के बीच इस बात की चर्चा हो रही है कि अंधविश्वास और जादू-टोने के संदेह में कोई अपने ही रिश्तेदार की इतनी बेरहमी से हत्या कैसे कर सकता है?

ओडिशा के कई इलाकों में आज भी जादू-टोने को लेकर गलत धारणाएं बनी हुई हैं, जिससे इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं। पुलिस भी इस मामले को गंभीरता से ले रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस हत्या के पीछे और कोई कारण था या केवल अंधविश्वास की वजह से यह अपराध हुआ।

(रिपोर्ट- शुभम कुमार)

ये भी पढ़ें- 

बुर्का के बाद अब इस्लाम और कुरान पर बोले नितेश राणे, "सुधारने का वक्त आ गया है"

पुराने रंग में नजर आए भगवंत मान, मीका सिंह संग गाना गाकर लूट ली जनसभा की महफिल- VIDEO

Latest Crime News