A
Hindi News क्राइम क्राइम ब्रांच की कस्टडी में गैंगस्टर रवि पुजारी उगलेगा राज! जानें रेमो डिसूजा से रंगदारी मांगने का क्या है मामला?

क्राइम ब्रांच की कस्टडी में गैंगस्टर रवि पुजारी उगलेगा राज! जानें रेमो डिसूजा से रंगदारी मांगने का क्या है मामला?

गैंगस्टर रवि पुजारी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। एंटी-एक्सटॉर्शन सेल ने पुजारी को अपनी कस्टडी में ले लिया है। उससे रेमो डिसूजा के रंगदारी मांगने के मामले में पूछताछ की जाएगी।

Ravi Pujari extortion case- India TV Hindi Image Source : PTI (फाइल फोटो) रेमो डिसूजा से जुड़े फिरौती मामले में गैंगस्टर रवि पुजारी पर एक्शन।

मुंबई: मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी-एक्सटॉर्शन सेल ने गैंगस्टर रवि पुजारी को बॉलीवुड कोरियोग्राफर और फिल्म निर्माता रेमो डिसूजा से जुड़े एक रंगदारी मामले में अपनी कस्टडी में लिया है। यह मामला एक पुराने फिल्म विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसकी जांच अब एक बार फिर तेज कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह मामला साल 2016 में बनी फिल्म ‘डेथ ऑफ अमर’ से जुड़ा है, जिसमें रेमो डिसूजा निर्माता के रूप में जुड़े थे।

रवि पुजारी ने मांगी साढ़े 5 करोड़ की रंगदारी

बता दें कि फिल्म को लेकर नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट, मुनाफे के बंटवारे और रिलीज से जुड़े अधिकारों को लेकर विवाद सामने आया था। जांच में आरोप है कि रवि पुजारी ने फिल्म से जुड़े सतेंद्र त्यागी की ओर से रेमो डिसूजा की पत्नी लिजेल डिसूजा को धमकियां दी थीं। आरोपों के अनुसार, त्यागी का हिस्सा बताते हुए 5 करोड़ रुपये की मांग की गई थी, वहीं अलग से 50 लाख रुपये की मांग भी की गई थी। पैसे न देने की स्थिति में परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी देने का भी आरोप है।

सेनेगल से पकड़कर भारत लाया गया पुजारी

इस मामले में साल 2018 में केस दर्ज किया गया था, जिसके बाद सतेंद्र त्यागी और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उस दौरान रवि पुजारी और उसका एक सहयोगी देश से बाहर फरार थे और जांच एजेंसियों की पकड़ से बचते रहे। रवि पुजारी को साल 2020 में सेनेगल से प्रत्यर्पित करके भारत लाया गया था। अब मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस रंगदारी मामले में औपचारिक रूप से उसकी गिरफ्तारी करके उसे आगे की पूछताछ के लिए कस्टडी में लिया है।

रवि पुजारी पर फिरौती-हत्या जैसे मामले हैं दर्ज

पुलिस के अनुसार, रवि पुजारी के खिलाफ मुंबई समेत कई जगहों पर फिरौती, आपराधिक धमकी, हत्या के प्रयास और हत्या जैसे गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (MCOCA) के तहत भी कार्रवाई की जा चुकी है।

आपको बता दें इस मामले में गुरुवार को मुंबई क्राइम ब्रांच ने रवि पुजारी को एस्प्लेनेड कोर्ट में पेश किया, जहां अदालत ने उसे 27 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

यह भी पढ़ें-

चाय का लालच देकर मासूम से दरिंदगी, जंगल में ले जाकर किया 10 साल की बच्ची से दुष्कर्म

2027 में होने वाली जनगणना के प्रथम चरण में पूछे जाएंगे ये 33 सवाल, सरकार ने जारी की प्रश्नावली की अधिसूचना

Latest Crime News