A
Hindi News क्राइम प्रतापगढ़ में नवदंपत्ति समेत 3 लोगों की संदिग्ध मौत, पुलिस को हत्या की आशंका

प्रतापगढ़ में नवदंपत्ति समेत 3 लोगों की संदिग्ध मौत, पुलिस को हत्या की आशंका

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में 3 लोगों की संदिग्ध मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस को आशंका है कि मृतकों को खाने में जहरीला पदार्थ दिया गया था। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।

Suspicious death of 3 people including a newly married couple in Pratapgarh police suspect murder- India TV Hindi Image Source : INDIA TV मृतक नवदंपत्ति की तस्वीर

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में तीन लोगों की हत्या की खबर से खलबली मच गई है। बता दें कि पूरा मामला लीलापुर थाना के अंतर्गत आने वाले सुंदरपुर बाजार का है। यहां रायबरेली के रहने वाले 30 वर्षीय अंकित पटवा का ननिहाल है। अंकित के साथ यहां उनकी 25 वर्षीय पत्नी रिया पटवा, मां आशा पटवा और नानी यशोदा देवी और 6 महीने का बेटा घर के ऊपरी मंजिल पर रहते थे। उसी मकान के नीचे अंकित की एक जनरल स्टोर की दुकान है। बुधवार की रात परिवार के सभी सदस्य घर में मौजूद थे। लेकिन गुरुवार की सुबह अंकित, उसकी पत्नी रिया और अंकित की मां आशा का शव बिस्तर पर पड़ा मिला। 

घर के बिस्तर पर पड़ा मिला शव

इस खबर के सामने आने के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। बता दें कि तीनों के मुंह से झाग निकल रहा था। यह सब देख अंकित की नानी यशोदा 6 महीने के बच्चे को अपने साथ लेकर भागीं और लोगों को इस घटना की जानकारी दी। जब लोग वहां पहुंचे तो कमरे में बिस्तर पर पड़े तीनों शवों को देखकर दंग रह गए। इसके घटना की खबर आग की तरह फैली और देखते ही देखते घटनास्थल पर भीड़ जुट गई। इस घटना की सूचना आनन-फानन में पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस को हत्या की आशंका

बता दें कि घटनास्थल पर एएसपी संजय राय और सीओ लालगंज रामसूरत सोनकर व लीलापुर पुलिस की टीम मौजूद है। पुलिस की पड़ताल में जहरीला पदार्थ निगलने से मौत की आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम भी मौजूद है। यह आशंका जताई जा रही है कि मृतकों के खाने में जहरीला पदार्थ मिलाया गया था। पुलिस घटना की वजह की जांच करने में जुटी है। मृतक की नानी की उम्र ज्यादा होने के वजह से वह कुछ स्पष्ट बयान नहीं दे पा रही हैं। हालांकि मौके पर जुटे लोगों में इस बात की भी चर्चा है कि इस घटना की वजह सूदखोरी या जमीनी रंजिश हो सकती है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

(इनपुट- बृजेश मिश्र)

Latest Crime News