नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस के 381 नए मामले सामने आ गए हैं और 5 लोगों की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार दिल्ली में अब तक 6923 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 4781 एक्टिव केस हैं। 2069 लोग ठीक हो गए हैं और 73 लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक ने इसकी जानकारी दी है।
Image Source : @Twittercoronavirus cases in Delhi
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस मामलों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है। कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती देख केजरीवाल सरकार ने 3 और नए निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज की अनुमति दी है। दिल्ली में आइसोलेशन बेड की कमी न हो इसके लिए दिल्ली सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है। अब शालीमार बाग के फॉर्टिस अस्पताल, रोहिणी के सरोज मेडिकल इंस्टीट्यूट और द्वारका के खुसी अस्पताल में कोरोना मरीजों का इलाज होगा।