A
Hindi News दिल्ली AAP विधायक प्रकाश जरवाल की मुश्किलें बढ़ीं, जारी हुआ गैर जमानती वारंट

AAP विधायक प्रकाश जरवाल की मुश्किलें बढ़ीं, जारी हुआ गैर जमानती वारंट

विधायक प्रकाश जारवाल को दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के लिए दो बार बुलाया, लेकिन दोनों बार प्रकाश जरवाल दिल्ली पुलिस के सामने पेश नहीं हुए।

Prakash jarwal- India TV Hindi Image Source : TWITTER AAP विधायक प्रकाश जरवाल की मुश्किलें बढ़ीं

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जरवाल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दक्षिणी दिल्ली के सुसाइड केस में आरोपी आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जरवाल और उनके सहयोगी कपिल नागर के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। पुलिस इन दोनों की तलाश में जुटी है। 

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने 7 अप्रैल को प्रकाश जरवाल के दो भाइयों और पिता से पूछताछ की थी। विधायक प्रकाश जारवाल को दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के लिए दो बार बुलाया, लेकिन दोनों बार प्रकाश जरवाल दिल्ली पुलिस के सामने पेश नहीं हुए।

आपको बता दें कि डाक्टर राजेन्द्र सिंह ने बीती 18 अप्रैल को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस को राजेन्द्र का एक सुसाइड नोट बरामद हुआ था। सुसाइड नोट में आम आदमी पार्टी के देवली विधायक प्रकाश जरवाल का नाम था।