A
Hindi News दिल्ली 'ये नया विज्ञान कब आया', दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के 'AQI तापमान' वाले बयान पर अरविंद केजरीवाल ने साधा निशाना

'ये नया विज्ञान कब आया', दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के 'AQI तापमान' वाले बयान पर अरविंद केजरीवाल ने साधा निशाना

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने AQI को लेकर बयान दिया है। इस पर अब पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने उन पर निशाना साधा है। साथ ही सीएम से तंज कसते हुए पूछा कि ये नया विज्ञान कब आया?

सीएम रेखा गुप्ता और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल- India TV Hindi Image Source : PTI सीएम रेखा गुप्ता और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के 'एक्यूआई तापमान है' टिप्पणी पर कड़ी आलोचना की है। केजरीवाल ने पूछा कियह नया विज्ञान कब आया? दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि उनके उत्तराधिकारी ने स्वीकार किया है कि रीडिंग को कम रखने के लिए AQI मॉनिटर पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है।

आंकड़ों को छुपाकर हवा साफ दिखाने का खेल

केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'पहली बात - मुख्यमंत्री जी ने ये तो स्वीकार कर लिया कि जहां-जहां AQI मॉनिटर लगे हैं, वहीं पानी का छिड़काव कराया जा रहा है ताकि दिल्ली के लोगों तक प्रदूषण का सच ना पहुंच पाए। यानी आंकड़ों को छुपाकर हवा साफ दिखाने का खेल चल रहा है।'

दूसरी बात, 'ये नया विज्ञान कब आया कि AQI अब टेंपरेचर बन गया?'

जानिए क्या बोलीं थी सीएम रेखा गुप्ता

बता दें कि शनिवार को एक कार्यक्रम में बोलते हुए दिल्ली की सीएम गुप्ता से विपक्ष के आरोपों के बारे में पूछा गया था कि प्रदूषण के आंकड़ों को गलत साबित करने के लिए हॉटस्पॉट में एयर मॉनिटर पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है।

इस पर सीएम ने जवाब दिया, 'मुझे बताइए, हॉटस्पॉट क्या होता है? हॉटस्पॉट वह क्षेत्र होता है, जहां प्रदूषण का स्तर सबसे ज्यादा होता है। ठीक है? इसका समाधान क्या है? आप वहां छिड़काव करते हैं, पानी डालते हैं। आप मिट्टी को बेहतर बनाने के लिए काम करते हैं। तो आप केवल हॉटस्पॉट पर ही छिड़काव करेंगे।' 

AQI एक तापमान की तरह- सीएम रेखा गुप्ता

उन्होंने आगे कहा, 'क्या मॉनिटर का उपयोग करने से AQI कम हो जाता है? AQI एक तापमान की तरह है, जिसे आप किसी भी उपकरण से जान सकते हैं, इसलिए हॉटस्पॉट के पास पानी डालना ही एकमात्र समाधान है, जो हम कर भी रहे हैं।'

सीएम गुप्ता का वायरल हो रहा वीडियो

इसके बाद से दिल्ली की भाजपा सरकार राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते AQI से निपटने के अपने तरीकों के लिए आलोचनाओं के घेरे में आ गई है। सोशल मीडिया पर सीएम रेखा गुप्ता के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसी पर अब पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने उन पर निशाना साधा है।