A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में घटने लगा कोरोना का ग्राफ? दैनिक मामले 20,000 से कम

दिल्ली में घटने लगा कोरोना का ग्राफ? दैनिक मामले 20,000 से कम

दिल्ली में कोरोना के पॉजिटिविटी रेट में भी पहले के मुकाबले कुछ कमी आई है और अब पॉजिटिविटी की दर 26.73 प्रतिशत है जो एक समय 35 प्रतिशत के ऊपर थी। 

Coronavirus cases in delhi today less than 20 thousand दिल्ली में घटने लगा कोरोना का ग्राफ? दैनिक मा- India TV Hindi Image Source : PTI दिल्ली में घटने लगा कोरोना का ग्राफ? दैनिक मामले 20,000 से कम

नई दिल्ली. देश की राजधानी नई दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों का ग्राफ धीरे-धीरे नीचे आना शुरू हुआ है। दिल्ली सरकार की तरफ से 4 मई का हेल्थ  बुलेटिन आज 5 मई सुबह जारी किया गया है और उसके अनुसार 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले 20,000 से कम दर्ज किए गए हैं। कई दिनों के बाद दिल्ली के नए दैनिक कोरोना मामलों का आंकड़ा 20,000 से नीचे दर्ज किया गया है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी 4 मई के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 19,953 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं।

दिल्ली में कोरोना के पॉजिटिविटी रेट में भी पहले के मुकाबले कुछ कमी आई है और अब पॉजिटिविटी की दर 26.73 प्रतिशत है जो एक समय 35 प्रतिशत के ऊपर थी। 4 मई के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में 24 घंटों के दौरान 74654 कोरोना टेस्ट किए गए हैं। हालांकि दिल्ली में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा अभी भी कम नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना की वजह से 338 लोगों की जान गई है और अबतक इस वायरस की वजह से दिल्ली में 17752 लोगों की जान जा चुकी है।  

दिल्ली में अब कोरोना के मरीजों की रिकवरी की दर भी तेजी से सुधर रही है, 4 मई के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 18788 लोग ठीक होकर घर गए हैं और फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 90419 है।  कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वैक्सीन के टीकाकरण का अभियान भी तेजी से चलाया जा रहा है। मंगलवार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 89297 लोगों को दिल्ली में टीका लगाया गया है और अबतक 3393467 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है जिनमें 2654809 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी है और 73865 को दूसरी डोज।