A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में कोरोना वायरस के 1091 नए केस मिले, 26 और मरीजों की मौत

दिल्ली में कोरोना वायरस के 1091 नए केस मिले, 26 और मरीजों की मौत

दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1091 मामले सामने आए और 26 संक्रमितों की मौत हुई है।

दिल्ली में कोरोना वायरस के 1091 नए केस मिले, 26 और मरीजों की मौत- India TV Hindi Image Source : AP दिल्ली में कोरोना वायरस के 1091 नए केस मिले, 26 और मरीजों की मौत

नई दिल्ली: दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1091 मामले सामने आए और 26 संक्रमितों की मौत हुई है। बीते करीब चार महीनों में पहली बार हुआ है जब 24 घंटे में इतने कम मामले सामने आए हैं। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में अबतक 6,17,005 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि मृतकों की संख्या 10,277 तक पहुंच गई है। 

वहीं, कुल जांच किए जा रहे नमूनों में संक्रमित होने की दर 1.31 प्रतिशत है। यह लगातार छठा दिन है जब संक्रमित होने की दर दो प्रतिशत से नीचे रही। स्वास्थ्य विभाग ने नए बुलेटिन में बताया है कि एक दिन पहले 83,289 नमूनों की जांच की गई थी। 

दिल्ली में 24 अगस्त को 1,061 नए मामले आए थे। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या रविवार को घटकर 10,148 हो गई जबकि एक दिन पहले यह संख्या 10,358 थी।

गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में रविवार सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 26 हजार 624 नए मरीज सामने आए है। नए मरीजों के सामने आने के बाद देश में अबतक संक्रमित हुए कुल लोगों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 31 हजार 223 हो गई है। 

मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की वजह से 341 लोगों की मौत हुई, जबकि 29,690 मरीज इस बीमार से उबर गए। अबतक कोरोना माहामारी की वजह से देश में 1 लाख 45 हजार 477 लोगों की मौत हो चुकी है। 

देश में कुल मामलों में से अबतक 95 लाख 80 हजार 402 मरीज इस बीमारी को मात दे चुके हैं। इस वक्त देश में 3 लाख 5 हजार 344 मरीजों का इलाज चल रहा है। आईसीएमआर के अनुसार 19 दिसंबर तक कुल 16,11,98,195 नमूनों की जांच की जा चुकी है। इनमें 11,07,681 नमूनों की जांच शनिवार को की गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख से अधिक हो गई थी, जो 23 अगस्त को बढ़कर 30 लाख और पांच सितंबर को 40 से अधिक लाख हो गई। 

आंकड़ों के अनुसार 16 सितंबर को संक्रमितों की संख्या 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख से अधिक हो गई। यह संख्या 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार पहुंच गई।