A
Hindi News दिल्ली दिल्ली से कोरोना को लेकर राहत देने वाले आंकड़े, 24 घंटे में 12651 केस, पॉजिटिविटी रेट 20% से नीचे

दिल्ली से कोरोना को लेकर राहत देने वाले आंकड़े, 24 घंटे में 12651 केस, पॉजिटिविटी रेट 20% से नीचे

देश की राजधानी दिल्ली से आज कोरोना वायरस को लेकर जो आंकड़े आए हैं वे कुछ हद तक राहत देने वाले हैं।

दिल्ली से कोरोना को लेकर राहत देने वाले आंकड़े, 24 घंटे में 12651 केस, पॉजिटिविटी रेट 20% से नीचे- India TV Hindi Image Source : PTI दिल्ली से कोरोना को लेकर राहत देने वाले आंकड़े, 24 घंटे में 12651 केस, पॉजिटिविटी रेट 20% से नीचे

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से आज कोरोना वायरस को लेकर जो आंकड़े आए हैं वह कुछ हद तक राहत देने वाले हैं। आंकड़ों से लग रहा है कि दिल्ली में अब संक्रमण कम हो रहा है और स्थिति कुछ हद तक नियंत्रण में है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस के 12651 नए मामले मिले हैं, जो हाल के दिनों में आए सबसे कम दैनिक केस हैं। दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट भी 20 प्रतिशत से नीचे आ गया है। पिछले 24  घंटों के दौरान पॉजिटिविटी रेट 19.10 प्रतिशत दर्ज किया गया है।

हालांकि, दिल्ली में कोरोना की वजह से होने वाली मौतों का आंकड़ा अब भी चिंता का विषय बना हुआ है। पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना की वजह से 319 लोगों की जान गई है। अबतक दिल्ली में यह वायरस कुल 19663 लोगों को अपना शिकार बना चुका है। दिल्ली में कोरोना की मृत्यु दर 1.47 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय दर से ऊपर है। अबतक राजधानी में कोरोना वायरस के कुल 13.36 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, इसमें से 12.31 लाख लोग ठीक भी हुए हैं। फिलहाल, दिल्ली में कोरोना वायरस के 85258 एक्टिव केस हैं।

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में दिल्ली के अंदर टीकाकरण भी चालू है लेकिन हाल के दिनों में यह कुछ सुस्त हुआ है। पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में सिर्फ 1764 लोगों को ही वैक्सीन मिल सकी है, हालांकि रविवार होने की वजह से अधिकतर सरकारी सेंटर बंद थे जिस वजह से टीकाकरण रविवार के दिन कम हुआ है। दिल्ली में अबतक 3877400 लोगों को वैक्सीन मिल चुकी है, जिसमें 3016157 को पहली डोज और 861243 को दोनों डोज मिली हैं।