A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में कोरोना के 13287 नए केस, 300 मरीजों की मौत, 17% हुआ पॉजिटिविटी रेट

दिल्ली में कोरोना के 13287 नए केस, 300 मरीजों की मौत, 17% हुआ पॉजिटिविटी रेट

देश के राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के नए मामलों में पिछले 24 घंटों के दौरान हल्की बढ़ोतरी हुई है।

दिल्ली में कोरोना के 13287 नए केस, 300 मरीजों की मौत, 17% हुआ पॉजिटिविटी रेट- India TV Hindi Image Source : PTI दिल्ली में कोरोना के 13287 नए केस, 300 मरीजों की मौत, 17% हुआ पॉजिटिविटी रेट

नई दिल्ली: देश के राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के नए मामलों में पिछले 24 घंटों के दौरान हल्की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस के 13287 नए मामले दर्ज किए गए हैं। 

हालांकि, कोरोना के नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले लोगों की संख्या आज भी ज्यादा दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 14071 लोग कोरोना से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। लेकिन, कोरोना से होने वाली मौतों में कमी नहीं आ रही है। 

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 300 लोगों की जान गई है। अबतक दिल्ली में कोरोना की वजह से 20310 लोगों की जान जा चुकी है। फिलहाल, दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 82725 एक्टिव केस हैं।

हालांकि, दिल्ली में कोरोना की पॉजिटिविटी दर में लगातार कमी आ रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान पूरी दिल्ली में कोरोना वायरस के 78035 टेस्ट किए गए हैं और उसमें 13287 लोग पॉजिटिव मिले हैं, यानी पॉजिटिविटी दर 17.01% है। 

अबतक दिल्ली में कोरोना वायरस के 1.80 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं और 13.61 लाख से ज्यादा लोग पॉजिटिव निकले हैं। हालांकि, इस पूरी स्थिति के बीच कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वैक्सीनेशन को तेज गति से किया जा रहा है।

पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 1.29 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है। अबतक 41.47 लाख से ज्यादा लोगों को दिल्ली के अंदर वैक्सीन मिल चुकी है जिनमें 31.94 लाख को पहली डोज और 9.53 लाख को दोनों डोज दी जा चुकी है।