A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में कोहरे की वजह से करीब 100 ट्रेनें प्रभावित, कई ट्रेनें रद्द और कुछ में देरी, देखें लिस्ट

दिल्ली में कोहरे की वजह से करीब 100 ट्रेनें प्रभावित, कई ट्रेनें रद्द और कुछ में देरी, देखें लिस्ट

दिल्ली में कोहरे का असर ट्रेनों पर भी दिखाई दे रहा है। कोहरे की वजह से करीब 100 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। कई ट्रेनें रद्द हुई हैं और कुछ में देरी हुई है।

Delhi Fog- India TV Hindi Image Source : PTI कोहरे की वजह से कई ट्रेनें प्रभावित

नई दिल्ली: दिल्ली में रविवार सुबह भीषण कोहरा दिखाई दिया, जिसकी वजह से विजुएलिटी जीरो दर्ज की गई। हालात ये थे कि एक हाथ की दूरी पर भी कुछ भी साफ नहीं दिख रहा था। कोहरे का असर भारतीय रेलवे की ट्रेनों पर भी पड़ा और करीब 100 ट्रेनें प्रभावित हुईं। इनमें से कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं और कुछ कैंसिल भी हुई हैं।

95 ट्रेनें देरी से चल रहीं

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक 95 ट्रेनें अपने तय समय से देरी से चल रही हैं। इनमें से कई ट्रेनें 5 घंटे से ज्यादा लेट हैं।

यहां क्लिक करके देखें प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली में आज सुबह कड़ाके की ठंड रही। दिन में धूप निकली लेकिन शाम को गलन हो सकती है। दिल्ली में पॉल्यूशन का लेवल भी काफी बढ़ा हुआ निकला और रविवार सुबह हवा की गुणवत्ता इतनी खराब हो गई कि प्रदूषण का स्तर 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया। 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शहर के कई हिस्सों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया। विभाग ने बताया कि अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस से 23 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है, वहीं न्यूनतम तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के डेटा के अनुसार, शहर का 24 घंटे का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) सुबह 6:30 बजे 437 दर्ज किया गया, जिसे 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है।

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में जनवरी में कड़ाके की ठंड पड़ती है, जिसका असर भारतीय रेलवे की ट्रेनों पर भी दिखाई देता है। इस दौरान तमाम ट्रेनें रद्द होती हैं और उनके चलने में भी देरी होती है। ठंड का खामियाजा यात्रियों को उठाना पड़ता है और वह अपनी मंजिल पर पहुंचने से या तो चूक जाते हैं, या फिर देरी से पहुंचते हैं।