नई दिल्ली: दिल्ली में लॉरेंस बिश्नोई गैंग फिर एक्टिव हुआ है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में एक जिम में फायरिंग का दावा किया है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े रणदीप मलिक का पोस्ट भी सामने आया है, जिसमें जिम में फायरिंग की जिम्मेदारी ली गई है।
सोशल मीडिया पोस्ट में रणदीप मलिक ने क्या कहा?
रणदीप मलिक ने पोस्ट में लिखा, "जय महाकाल…जय श्रीराम। सत श्री अकाल… राम-राम सभी भाइयों को। आज (आरके फिटनेस, रोहित खत्री) पश्चिम विहार, दिल्ली में जिम पर फायरिंग हुई है। यह फायरिंग मैंने, रणदीप मलिक और अनिल पंडित (यूएसए) ने करवाई है। मैंने इसे कॉल की थी, इसने कॉल इग्नोर की, इसलिए यह करना पड़ा। अगर अगली बार कॉल नहीं उठाई, तो तुझे धरती से उठा दूंगा। तेरे जिम के गेट पर ही, जैसे नादिर शाह को उठाया था। फोन और कोई ही इस्तेमाल करेगा तेरा। नोट: जो भी लॉरेंस भाई के दुश्मन हैं, वे आजीवन दुश्मन ही रहेंगे। मरते दम तक। अपने भाई के लिए जिंदा हूं—मैं बोलकर नहीं, करके दिखाने में विश्वास रखता हूं।"
इस पोस्ट के बाद रणदीप मलिक ने कुछ ग्रुप्स के नाम लिखे हैं, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप, जितेंद्र गोगी मान ग्रुप, हाशिम बाबा ग्रुप और काला राणा ग्रुप का जिक्र है।
लॉरेंस बिश्नोई कौन है?
लॉरेंस बिश्नोई कुख्यात गैंगस्टर है। उसका जन्म 12 फरवरी 1993 को पंजाब के फाजिल्का जिले के दुतारावाली गांव में हुआ था। वह कॉलेज के दिनों में स्टूडेंट पॉलिटिक्स में सक्रिय हुआ था लेकिन बाद में अपराध की दुनिया से जुड़ गया और धीरे-धीरे अपराध की दुनिया में बहुत आगे निकल गया।
वह साल 2015 से लगातार जेल में है और उस पर आरोप हैं कि वह जेल से ही जुर्म की दुनिया का बादशाह बना हुआ है और वहीं से ऑपरेट करता है। लॉरेंस पर मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या (2022) का भी आरोप है।
इसके अलावा बॉलीवुड स्टार सलमान खान को भी लॉरेंस के नाम पर कई बार धमकी दी गई है।