राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR क्षेत्र में वायु प्रदूषण (Air Pollution) का कहर जारी है। कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच प्रदूषण भी पहले से ज्यादा बढ़ गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, रविवार सुबह दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 464 तक पहुंच गया, जो 'गंभीर+' श्रेणी में है। कई इलाकों जैसे आनंद विहार, बवाना और चांदनी चौक में AQI 480-490 के पार दर्ज किया गया।
आनंद विहार इलाके में AQI 491
दिल्ली के आनंद विहार इलाके के आस-पास रविवार सुबह जहरीली धुंध छाई रही। इलाके के आस-पास AQI 491 रहा, जिसे 'गंभीर' कैटेगरी में रखा गया है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली-NCR में GRAP स्टेज-IV के तहत सभी एक्शन लागू कर दिए हैं।
कोहरे की वजह से रेंग रहीं गाड़िया
दिल्ली में सुबह-सुबह कोहरे से स्थिति बेहद खतरनाक बनी हुई है। दिल्ली-मेरठ हाईवे पर कोहरे की वजह से गाड़ियां रेंगती हुई नजर आ रही हैं। वहीं, दूसरी तरफ आज दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति भी बेहद गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। दिल्ली का आज औसत AQI 464 है। दिल्ली में एक ही दिन में GRAP 3 और फिर GRAP 4 की पाबंदी लागू कर दी गई हैं।
कल ही ग्रैप-3 और ग्रै-4 दोनों लागू
CAQM ने शनिवार शाम को तत्काल प्रभाव से ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का स्टेज-4 लागू किया है। यह फैसला शनिवार को GRAP-3 लागू होने के महज कुछ घंटों बाद लिया गया, जब AQI तेजी से 431 से बढ़कर 441 और फिर 460 तक पहुंच गया। धीमी हवा की रफ्तार, स्थिर वातावरण और प्रतिकूल मौसम के कारण धूल के कण फैल नहीं पा रहे हैं।