दिल्ली पुलिस ने 5 बांग्लादेशियों को पकड़ा, अवैध रूप से भारत में जमा रखे थे पैर
दिल्ली पुलिस ने पांच बांग्लादेशियों को पकड़ा है। ये बांग्लादेशी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में अवैध रूप से रह रहे थे।

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने पांच बांग्लादेशियों को पकड़ा है। ये बांग्लादेशी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में अवैध रूप से रह रहे थे। पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे दो बांग्लादेशियों को सदर बाजार इलाके से पकड़ा है। पुलिस ने बाकी तीन बांग्लादेशियों को बाहरी जिले से पकड़ा है। यह सभी बांग्लादेशी अवैध रूप से भारत में रह रहे थे और इन्होंने अपने डॉक्यूमेंट भी बनवा रखे थे।
बिलाल नाम का शख्स, अपने बेटे फारूक, दूसरे बेटे फ़ैजल, दो बेटियों (काजल, जैनती) और बीवी ख़ातिज़ा के साथ दिल्ली के सदर बाजार इलाके में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रह रहा था। साल 2012 में पूरे परिवार को डिपोर्ट किया गया था लेकिन बिलाल अपने बेटे फारूक के साथ वापस हिंदुस्तान आ गया। फारूक के ऊपर चोरी के दो मुकदमे दर्ज हैं और बिलाल के ऊपर भी दो मुकदमे दर्ज हैं। फारुख ने विधानसभा चुनावों में वोट भी दिया था।
नोएडा पुलिस ने 8 बांग्लादेशी नागरिकों को किया था गिरफ्तार
फरवरी 2025 में ही नोएडा पुलिस ने आठ बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था और फर्जी दस्तावेज बरामद किए थे। दरअसल थाना सेक्टर 39 में नोएडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 प्रवासी बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इस ऑपरेशन को स्थानीय खुफिया जानकारी और गोपनीय सूचना के आधार पर अंजाम दिया था। इन आरोपियों के पास से 6 फर्जी आधार कार्ड और एक फर्जी पैन कार्ड बरामद किया गया था। बता दें कि बीते काफी वक्त से बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में कार्रवाई का जा रही है। दिल्ली पुलिस लगातार दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
त्रिपुरा में बांग्लादेश के 15 नागरिकों को दबोचा गया था
बांग्लादेश की ओर से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की घटनाएं लगातार जारी हैं। 28 फरवरी को ही सीमा सुरक्षा बस यानी BSF ने त्रिपुरा में बांग्लादेश के 15 नागरिकों को दबोचा था। जानकारी के मुताबिक, बीएसएफ ने गुप्त सूचना के बाद दो अलग-अलग अभियान के दौरान सात बच्चों समेत बांग्लादेश के 15 नागरिकों को पकड़ लिया था। इसके साथ ही तीन भारतीय दलालों को भी गिरफ्तार किया गया था।
जानकारी के मुताबिक, बीएसएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया था। बीएसएफ ने सीमावर्ती इलाकों में जाल बिछाया और फिर बांग्लोदश के मौलवीबाजार, सुनामगंज, नेत्रकोना तथा बारिशाल जिलों के नागरिकों को पकड़ा। अधिकारियों की ओर से बताया गया कि गुरुवार को उनाकोटी जिले के कैलाशहर में एक अभियान के दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा से बांग्लादेश के तीन पुरुषों, तीन महिलाओं और सात बच्चों को गिरफ्तार किया गया।