नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में तैनात SWAT महिला कमांडो काजल की उसके पति अंकुर ने बेरहमी से हत्या कर दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 22 जनवरी की रात करीब 10 बजे अंकुर और काजल के बीच झगड़ा हुआ था। झगड़े के दौरान अंकुल ने काजल पर हमला कर दिया जिसमें उसे गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद अंकुर ही काजल को अस्पताल लेकर गया, जहां इलाज के दौरान 27 जनवरी को उसकी मौत हो गई। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने आरोपी पति अंकुर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, और अब मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके की है घटना
पुलिस के मुताबिक, यह घटना 22 जनवरी 2026 की रात करीब 10 बजे दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में हुई। काजल और उनके पति अंकुर के बीच घरेलू हिंसा को लेकर झगड़ा हो गया। आरोपी अंकुर ने झगड़े के दौरान काजल पर बेरहमी से हमला किया जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गई। हमले के बाद अंकुर ने घायल काजल को मोहन गार्डन स्थित तारक अस्पताल पहुंचाया। वहां उसकी हालत नाजुक देखकर उसे गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया था। 27 जनवरी 2026 को इलाज के दौरान काजल ने दम तोड़ दिया।
Image Source : Reporter Inputकाजल की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
2022 में दिल्ली पुलिस में भर्ती हुई थी काजल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, काजल 2022 में दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल के रूप में भर्ती हुई थीं और फिलहाल स्पेशल सेल की SWAT टीम में कमांडो के तौर पर तैनात थीं। उनकी शादी 2023 में अंकुर से हुई थी, जो रक्षा मंत्रालय में क्लर्क के पद पर दिल्ली कैंट में तैनात है। आरोपी अंकुर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था और बाद में अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। पुलिस ने बताया कि हत्या के इस मामले में सभी एंगल से गहराई से जांच की जा रही है।