A
Hindi News दिल्ली Delhi Politics: दिल्ली के डिप्टी CM को BJP नेता कपिल मिश्रा ने दी खुली चुनौती, कहा- CBI पर दिया बयान वापस लें वर्ना....

Delhi Politics: दिल्ली के डिप्टी CM को BJP नेता कपिल मिश्रा ने दी खुली चुनौती, कहा- CBI पर दिया बयान वापस लें वर्ना....

Delhi Politics: बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि सिसोदिया को सीबीआई पर दिए गए अपने बयान के लिए माफी मांगना चाहिए। अगर वह ऐसा नहीं करते तो उन्हेंं लाई डिटेक्टर टेस्ट और नार्को टेस्ट के लिए तैयार रहना चाहिए।

Delhi Politics- India TV Hindi Image Source : TWITTER/KAPILMISHRA_IND Delhi Politics

Highlights

  • दिल्ली के डिप्टी CM को BJP नेता ने दी चुनौती
  • कहा- सीबीआई पर दिए बयान पर माफी मांगो और इसे वापस लो
  • कहा- लाई डिटेक्टर टेस्ट और नार्को टेस्ट के लिए तैयार रहो

Delhi Politics: दिल्ली बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को खुली चुनौती दी है। उन्होंने कहा है कि मैं मनीष सिसोदिया (दिल्ली उपमुख्यमंत्री) को आज खुली चुनौती देता हूं कि आपने जो कल CBI के बारे में बयान दिया था, उस पर माफी मांगे और अपना बयान वापस लें वर्ना आज आप शाम 5 बजे तक देश के सामने कहें कि आप लाई डिटेक्टर टेस्ट और नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं।

क्या है पूरा मामला

दरअसल मनीष सिसोदिया ने 17 अक्टूबर को CBI ने 9 घंटे पूछताछ की थी। लेकिन जैसे ही सिसोदिया सीबीआई हेडक्वाटर से निकले, तो उन्होंने बीजेपी और सीबीआई को घेरा। डिप्टी सीएम ने आरोप लगाते हुआ कहा कि आज जाकर देखा कि कोई घोटाला तो है ही नहीं, पूरा केस फर्जी है। मुझसे कहा गया कि आम आदमी पार्टी छोड़ दो। यह मामला मेरे खिलाफ घोटाले की जांच के लिए नहीं, बल्कि दिल्ली में ऑपरेशन लोटस को सफल बनाने के लिए है।

मुझसे बोले, सीएम भी बनाएंगे: सिसोदिया

मनीष सिसोदिया सोमवार सुबह 11 बजकर 13 मिनट पर सीबीआई मुख्यालय पहु्ंचे थे। वहां एंट्री के बाद सीबीआई हेडक्वाटर में उनसे 11:30 बजे पूछताछ शुरू हुई। बीच में उन्हें केवल आधे घंटे का लंच ब्रेक दिया गया था। सिसोदिया ने पूछताछ खत्म होने के बाद आरोप लगाते हुए कहा कि कथित एक्साईज पॉलिसी घोटाले की बात कही जाती है। आज जाकर देखा कि कोई घोटाला नहीं है, ये पूरा केस फर्जी है। 

उन्होंने कहा कि 9 घंटे वहां रहने में पता चल गया कि यह दिल्ली में ऑपरेशन लोटस को कामयाब करने के लिए है। सिसोदिया ने आरोप लगाए कि मुझसे कहा गया कि AAP छोड़ दो, साइड में कहा गया कि सत्येंद्र जैन पर कौन से सच्चे केस हैं। आपको ये लोग सीएम भी बनायेंगे। मैंने कहा कि ऐसे दबाव में नहीं आने वाला। कोई घोटाला नहीं हुआ, केस फर्जी है।