A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में वायु की गुणवत्ता “बेहद खराब” श्रेणी में, अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी का अनुमान

दिल्ली में वायु की गुणवत्ता “बेहद खराब” श्रेणी में, अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी का अनुमान

दिल्ली की वायु गुणवत्ता मंगलवार को “बेहद खराब” श्रेणी में दर्ज की गई। शहर के 38 में से 18 केंद्रों पर वायु गुणवत्ता “गंभीर” श्रेणी में दर्ज की गई।

Delhi's air quality remains in 'very poor' category- India TV Hindi Image Source : FILE/PTI Delhi's air quality remains in 'very poor' category

नयी दिल्ली। दिल्ली की वायु गुणवत्ता मंगलवार को “बेहद खराब” श्रेणी में दर्ज की गई। शहर के 38 में से 18 केंद्रों पर वायु गुणवत्ता “गंभीर” श्रेणी में दर्ज की गई। सरकारी एजेंसियों ने यह जानकारी दी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मोबाइल ऐप समीर के अनुसार मंगलवार की शाम शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 388 दर्ज किया गया जबकि सुबह में यह 361 था।

आनंद विहार (413), बवाना (412) अशोक विहार (407), चांदनी चौक (410), जहांगीरपुरी (424), पटपड़गंज (411) और विवेक विहार (426) केंद्रों पर एक्यूआई “गंभीर” श्रेणी में दर्ज किया गया। दिल्ली का एक्यूआई सोमवार को 302, रविवार को 274, शनिवार को 251, शुक्रवार को 296, बृहस्पतिवार को 283 और बुधवार को 211 दर्ज किया गया था। उल्लेखनीय है कि शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘अत्यंत खराब’ और 401 से 500 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रहने के साथ राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 25.3 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने का अनुमान है ।