A
Hindi News दिल्ली Dengue Cases In Delhi: दिल्ली में डेंगू का खतरा बरकरार, अब तक 158 मामले दर्ज, चिकनगुनिया और मलेरिया के हैं इतने मरीज

Dengue Cases In Delhi: दिल्ली में डेंगू का खतरा बरकरार, अब तक 158 मामले दर्ज, चिकनगुनिया और मलेरिया के हैं इतने मरीज

Dengue Cases In Delhi: इस साल चिकनगुनिया के अब तक 8 मरीज जबकि 29 मलेरिया के मामले सामने आए हैं।

Dengue Cases In Delhi- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE Dengue Cases In Delhi

Highlights

  • दिल्ली में जुलाई में डेंगू के 15 मामले आए सामने
  • चिकनगुनिया के 8 और मलेरिया के 29 केस दर्ज
  • राजधानी में फिलहाल डेंगू से मौत का मामला नहीं

Dengue Cases In Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में इस साल 2022 में अब तक डेंगू के कुल 158 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें जुलाई में दर्ज 15 मामले शामिल हैं। वहीं, इस साल चिकनगुनिया के अब तक 8 मरीज जबकि 29 मलेरिया के मामले सामने आए हैं। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की ओर से आज सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

रिपोर्ट के मुताबकि, राष्ट्रीय राजधानी में जनवरी में डेंगू के 23, फरवरी में 16, मार्च में 22, अप्रैल में 20, मई में 30 और जून में 32 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि जुलाई माह में 18 तारीख तक 15 मरीज सामने आ चुके हैं। हालांकि, राजधानी में फिलहाल इस मच्छर जनित बीमारी से मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया है। 

इस साल पहले से ही डेंगू के मामले दर्ज किए जा रहे

डेंगू से जुड़े ज्यादातर मामले आमतौर पर जुलाई से नवंबर के बीच सामने आते हैं। हालांकि, यह अवधि मध्य दिसंबर तक खिंच सकती है। एमसीडी अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रीय राजधानी में इस साल पहले से ही डेंगू के मामले दर्ज किए जा रहे हैं, क्योंकि मौसम मच्छरों के पनपने के लिए अनुकूल है। पिछले साल राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू के कुल 9,613 मामले दर्ज किए गए थे, जो 2015 के बाद से सबसे अधिक हैं। उस दौरान दिल्ली में डेंगू ने 23 मरीजों की जान ली थी। दिल्ली में डेंगू से मौतों का यह आंकड़ा 2016 के बाद से सर्वाधिक था। 

2015 में दिल्ली में बड़े पैमाने पर डेंगू का प्रकोप देखा गया

दिल्ली में 2019 में डेंगू से दो, 2018 में चार और 2017 में 10 मौतें दर्ज की गई थीं। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 2016 में दिल्ली में डेंगू के 4,431, 2017 में 4,726, 2018 में 2,798, 2019 में 2,036 और 2020 में 1,072 मामले सामने आए थे। साल 2015 में शहर में बड़े पैमाने पर डेंगू का प्रकोप देखा गया था और अकेले अक्टूबर माह में 10,600 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए थे। यह 1996 के बाद से दिल्ली में डेंगू का सबसे भीषण प्रकोप था।