A
Hindi News दिल्ली Shaheed Diwas 2026: दिल्ली में आज इन रास्तों पर जाने से बचें, बाहर निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक एडवाइजरी

Shaheed Diwas 2026: दिल्ली में आज इन रास्तों पर जाने से बचें, बाहर निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक एडवाइजरी

दिल्ली में आज राजघाट पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। ऐसे में घर से बाहर निकलने से पहले आज भी ट्रैफिक एडवाइजरी जान लें।

दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी। - India TV Hindi Image Source : PTI दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी।

नई दिल्ली: महात्मा गांधी की आज पुण्यतिथि है। इस दिन को शहीद दिवस के तौर पर याद किया जाता है। वहीं 30 जनवरी शहीद दिवस के मौके पर दिल्ली स्थित राजघाट पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने इसके आस-पास से गुजरने वाले कई रास्तों पर यातायात को डायवर्ट किया है। ये यातायात डायवर्जन आज सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक लागू रहेगा। ऐसे में अगर आप भी राजघाट या उसके आस-पास से होकर जाने वाले हैं तो यातायात डायवर्जन के बारे में जान लें। 

यहां डायवर्ट रहेगा रूट

एडवाइजरी के मुताबिक महात्मा गांधी स्मृति स्थल, राजघाट पर शहीद दिवस के अवसर पर एक आधिकारिक समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। इस दौरान आईटीओ चौक, दिल्ली गेट, गुरु नानक चौक, शांतिवान चौक, राजघाट डीटीसी डिपो, आईपी फ्लाईओवर से यातायात को डायवर्ट किया जा सकता है।

ये मार्ग रहेंगे बंद

जानकारी के मुताबिक आज सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आवश्यकतानुसार निम्नलिखित सड़कों और आसपास के मार्गों पर यातायात प्रतिबंध/नियमन/डायवर्जन लागू किया जा सकता है-

  • आईटीओ चौक से बीएसजेड मार्ग पर दिल्ली गेट तक।
  • शांतिवान चौक से आईपी फ्लाईओवर तक।
  • आसफ अली रोड - दिल्ली गेट से एन.एस. मार्ग तक।
  • शांति वन चौक से निषाद राज मार्ग तक।
  • गुरु नानक चौक से रणजीत सिंह फ्लाईओवर तक।
  • राजघाट डीटीसी डिपो से रिंग रोड बाईपास तक।

आम जनता के लिए निर्देश

  • सड़कों पर भीड़ कम करने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें।
  • अपने वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करें।
  • सड़क किनारे वाहन पार्क करने से बचें क्योंकि इससे यातायात बाधित होता है।
  • यदि कोई असामान्य/अज्ञात वस्तु या व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में दिखाई दे, तो पुलिस को 112 पर सूचना दें।

यह भी पढ़ें-

UGC के नए नियम पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, जानिए सुनवाई के दौरान सर्वोच्च न्यायालय ने क्या-क्या कहा

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रिश्तों की नई उड़ान, खत्म हुआ 14 साल का वनवास; शुरू हुई सीधी विमान सेवा