A
Hindi News दिल्ली Dwarka Seat Election Results: द्वारका सीट पर जीते प्रद्युम्न सिंह राजपूत, आप-कांग्रेस की हुई हार

Dwarka Seat Election Results: द्वारका सीट पर जीते प्रद्युम्न सिंह राजपूत, आप-कांग्रेस की हुई हार

Dwarka Seat Results: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर वोटों की गिनती खत्म हो चुकी है। इस बीच द्वारका विधानसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवार प्रद्युम्न सिंह राजपूत ने जीत दर्ज की है।

Delhi Assembly Elections 2025 Dwarka seat result live updates- India TV Hindi Image Source : INDIA TV द्वारका सीट पर कौन चल रहा है आगे?

Dwarka Seat Results​: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान किया गया। 8 फरवरी को वोटों की गिनती की गई। द्वारका सीट पर भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी तीनों ने ही अपने-अपने उम्मीदवारों को उतारा। इस इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने विनय मिश्रा को, भाजपा ने प्रद्युम्न सिंह राजपूत को और कांग्रेस ने आदर्श शास्त्री को उम्मीदवार बनाया था। इस सीट पर भाजपा के उम्मीदवार प्रद्युम्न सिंह राजपूत ने जीत दर्ज की है। वहीं आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा है।

द्वारका सीट पर 2020 चुनाव का रिजल्ट

विधानसभा चुनाव 2020 में दिल्ली की द्वारका सीट पर आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की थी। इस सीट पर हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी ने पिछली बार भी विनय मिश्रा को टिकट दिया था। वहीं बीजेपी ने भी पिछली बार प्रद्युम्न सिंह राजपूत को टिकट दिया था। वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी इस बार की तरह पिछली बार आदर्श शास्त्री को टिकट दिया था। पिछली बार के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के विनय मिश्रा को 71003 वोट मिले। वहीं बीजेपी के प्रद्युम्न सिंह राजपूत को 56616 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के आदर्श शास्त्री को 6755 वोट ही मिल सके थे। इस तरह से विधानसभा चुनाव 2020 में दिल्ली की द्वारका सीट से आम आदमी पार्टी के विनय मिश्रा ने जीत दर्ज की थी।

द्वारका सीट पर 2015 चुनाव का रिजल्ट

विधानसभा चुनाव 2015 में भी दिल्ली की द्वारका सीट पर आम आदमी पार्टी ने ही जीत हासिल की थी। हालांकि इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने आदर्श शास्त्री को टिकट दिया था, जो इस बार कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं। उस समय आदर्श शास्त्री ने आम आदमी पार्टी के टिकट पर जीत हासिल की थी। आम आदमी पार्टी से आदर्श शास्त्री को 79729 वोट मिले थे। वहीं भाजपा के प्रद्युम्न सिंह राजपूत को 2015 के विधानसभा चुनाव में 40363 वोट ही मिले, जबकि कांग्रेस पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ रहे महाबल मिश्रा को 12532 वोट से ही संतोष करना पड़ा।