नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के टिकरी कलां इलाके में रविवार की रात एक खुले गोदाम में भीषण आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग (डीएफएस) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस हादसे में अबतक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है। आग पर 11 घंटे बाद काबू पाया गया।
डीएफएस के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि इलाके की पीवीसी मार्केट में आग लगने के बारे में रात करीब आठ बजकर 35 मिनट पर जानकारी मिली। आग एक खुले इलाके में बने हुए गोदाम में लगी जो काफी बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है। अब तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है। डीएफएस के निदेशक के मुताबिक आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की 40 गाड़ियों के अलावा 200 से अधिक कर्मचारियों को तैनात किया गया।
र्ग के मुताबिक, अभी आग लगने के कारण का पता नहीं चला है। यह पहली बार नहीं है कि टीकरी कलां इलाके की पीवीसी बाजार में भीषण आग लगी हो। डीएफएस के अधिकारियों ने बताया कि 24 मई को बाजार में मध्यम श्रेणी की आग लगी थी और भीषण आग को बुझाने के लिए दमकल की 32 गाड़ियों को लगाना पड़ा था। यह आग प्लास्टिक के कचरे में लगी थी और तकरीबन तीन एकड़ के खुले इलाके में फैल गई थी।