A
Hindi News दिल्ली नंदू गिरोह का कुख्यात गैंगस्टर मनोज राठी दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, स्पेन में गैंग को कर रहा था ऑपरेट

नंदू गिरोह का कुख्यात गैंगस्टर मनोज राठी दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, स्पेन में गैंग को कर रहा था ऑपरेट

कुख्यात गैंगस्टर मनोज राठी को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। गैंगस्टर के खिलाफ कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। वह स्पेन में रह कर नंदू गैंग को ऑपरेट कर रहा था।

गैंगस्टर मनोज राठी गिरफ्तार- India TV Hindi Image Source : REPORTER INPUT गैंगस्टर मनोज राठी गिरफ्तार

गैंगस्टर कपिल सागवान उर्फ नन्दू गैंग का एक कुख्यात गैंगस्टर गिरफ्तार हो गया है। दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तारी हुई है। इस गैंगस्टर का नाम मनोज राठी है, जो स्पेन में गैंग को ऑपरेट कर रहा था। ये बहादुरगढ़ का रहने वाला है। मनोज राठी दिल्ली और हरियाणा में कई आपराधिक वारदातों में शामिल था।

हथियार सप्लायर्स के मामले में होगी पूछताछ

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि मनोज राठी की गिरफ्तारी से नंदू गैंग के विदेशी और घरेलू नेटवर्क की जांच में अहम सुराग मिल सकते हैं। आगे की पूछताछ में उसके अन्य साथियों, हथियार सप्लायर्स और गैंग के फंडिंग के बारे में जानकारी निकाली जा रही है।

पहले भी जेल जा चुका है गैंगस्टर राठी

यह गिरफ्तारी दिल्ली-एनसीआर में संगठित अपराध पर पुलिस की लगातार कार्रवाई का हिस्सा है। मनोज राठी की क्राइम हिस्ट्री खंगाली जा रही है। वह पहले भी जेल जा चुका है।

नजफगढ़ में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की थी

मनोज राठी पर कपिल नंदू के आदेश पर दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का आरोप है। इस केस में वह पहले गिरफ्तार हुआ था, जमानत पर बाहर आया और फिर हथियारों की सप्लाई करने लगा था।

अवैध हथियार जुटाने का करता था काम

जमानत मिलने के बाद गैंगस्टर राठी ने मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से नंदू गैंग के लिए अवैध हथियार जुटाने का काम संभाला था। 2024 में हथियार सप्लायर्स की गिरफ्तारी के बाद वह फिर देश छोड़कर भाग गया था। स्पेन में जाकर गैंग के लिए काम करने लगा था।