A
Hindi News दिल्ली IND vs NZ: फाइनल मैच से पहले दिल्ली की CM रेखा गुप्ता की आई प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

IND vs NZ: फाइनल मैच से पहले दिल्ली की CM रेखा गुप्ता की आई प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज फाइनल मुकाबला है। मैच से पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की प्रतिक्रिया आई है।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने टीम इंडिया को दी शुभकामनाएं- India TV Hindi Image Source : PTI दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने टीम इंडिया को दी शुभकामनाएं

Champions Trophy 2025: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। उससे पहले फाइनल मुकाबले को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा, मैं टीम इंडिया को शुभकामनाएं देती हूं और उम्मीद करती हूं कि वे शानदार खेल दिखाएंगे। 

उन्होंने यह बयान आज लोदी गार्डन में स्प्रिंग फेस्टिवल के दौरान अपने समर्थकों से बातचीत के दौरान दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, "आज मैं यहां दिल्ली के बजट के लिए लोगों से सुझाव लेने आई हूं। सभी मंत्री यहां हैं और बजट के लिए सुझाव लेने की प्रक्रिया में शामिल हैं।"

टूर्नामेंट में भारत का शानदार सफर

इस रोमांचक फाइनल के लिए दोनों टीमों के फैंस का उत्साह चरम पर है। भारतीय टीम लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है। वही, इस एडिशन में दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया है। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अब तक कोई मुकाबला नहीं हारी है, जबकि कीवी टीम को एकमात्र हार का सामना करना पड़ा। आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में भारत ने कीवियों को 44 रन से हराया था।

2013 में चैंपियन बनी थी टीम इंडिया

भारतीय टीम की कोशिश 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने पर होगी, जबकि न्यूजीलैंड की टीम के पास 25 साल बाद चैंपियन बनने का मौका होगा। न्यूजीलैंड ने आखिरी बार साल 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था, जबकि टीम इंडिया साल 2013 में चैंपियन बनी थी।

ये भी पढ़ें-

जब PM मोदी को लेकर अखिलेश यादव ने कहा- 'इस अंजुमन में आपको आना है बार-बार'

डोनाल्ड ट्रंप के कड़े फैसले से परेशान अफगानी छात्राएं, ओमान से लौटेंगी अपने देश