A
Hindi News दिल्ली न्‍यूज दिल्ली में कोरोना वायरस के 111 नए मामले सामने आए, मरीजों की संख्या 2625 पहुंची

दिल्ली में कोरोना वायरस के 111 नए मामले सामने आए, मरीजों की संख्या 2625 पहुंची

दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या 2625 हुई। पिछले 24 घंटे में 111 लोग कोरोना पोजेटिव पाए गए, जबकि 2 व्यक्ति की मौत हुई है। दिल्ली अबतक कोरोना की वजह से 54 लोगो की मौत हो चुकी है।

Coronavirus 111 new cases reported today in Delhi- India TV Hindi Image Source : AP Coronavirus 111 new cases reported today in Delhi

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या शनिवार को 2625 तक पहुंच गई है। राजधानी में पिछले 24 घंटे में 111 नए मामले सामने आए है। इस वायरस के कारण 2 व्यक्ति की मौत भी हुई है। जिसके बाद दिल्ली में अब कोरोना की वजह से 54 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर शनिवार को 100 से अधिक मामले दर्ज किए गए और 2,861 लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार आज शाम पांच बजे तक भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (लोकसेवक द्वारा लागू आदेश की अवज्ञा करने) के तहत 125 मामले दर्ज किए गए।

इसने कहा कि दिल्ली पुलिस कानून की धारा 65 (पुलिस अधिकारियों के उचित निर्देशों के अनुपालन का लोगों का दायित्व) के तहत कुल 2,861 लोग हिरासत में लिए गए हैं और धारा 66 के तहत 241 वाहन जब्त किए गए हैं। पुलिस ने कहा कि कुल 366 आवागमन पास जारी किए गए। इसने कहा कि मास्क पहने बिना घर से बाहर निकलने पर 55 मामले दर्ज किए गए हैं। गत 24 मार्च से लेकर अब तक दिल्ली पुलिस कानून की धारा 65 के तहत आदेशों का उल्लंघन करने पर 1,17,584 लोगों को हिरासत में लिया गया है।