A
Hindi News दिल्ली 12 साल के मासूम के सिर पर हमला कर के निकाली आंखें, हत्यारे सौतेले पिता ने परिवार से कहा- 'अल्तमश को मार डाला'

12 साल के मासूम के सिर पर हमला कर के निकाली आंखें, हत्यारे सौतेले पिता ने परिवार से कहा- 'अल्तमश को मार डाला'

12 साल के लड़के की बेरहमी से हत्या किए जाने की पुलिस की टीम जांच कर रही है। इस बीच हत्यारे सौतेले पिता ने 12 साल के लड़के की हत्या की बात परिवार को दी है। आरोपी अभी भी फरार है।

12 साल के लड़के की हत्या- India TV Hindi Image Source : REPORTER INPUT 12 साल के लड़के की हत्या

उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में शुक्रवार को 12 वर्षीय लड़के का शव मिला, जिसके शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे। सातवीं क्लास में पढ़ने वाले मृत बच्चे का नाम अल्तमश है। उसी के सौतेले पिता ने हत्या की है। 12 साल के बच्चे की आंख निकाली गईं हैं। बच्चे के सिर पर हथियार से हमला किया गया है। 

हत्यारे पिता ने परिवार को दी खौफनाक जानकारी

अल्तमश अपने बड़े भाई के साथ स्कूल से आ रहा था, तभी सौतेला बाप उसे बहला-फुसला कर ले गया और गुरुवार शाम को उसकी हत्या कर दी। जब हत्यारे सौतेले पिता ने परिवार को बोला कि मैंने अल्तमश की हत्या कर दी, तो किसी को यकीन नहीं हुआ। 

हत्यारे को पकड़ने में लगी पुलिस की टीम

इसके बाद उसने एक वीडियो परिवार को भेजा। पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू की और शुक्रवार सुबह अल्तमश की डेड बॉडी मिली। मौके पर क्राइम टीम, फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। बच्चे की डेड बॉडी को गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल के मोर्चरी में भेजा गया। हत्यारे को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई गईं हैं।

इकट्ठा किए गए सबूत

पुलिस ने कहा कि शास्त्री पार्क पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच शुरू कर दी गई है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और सबूत इकट्ठा किए। घटनास्थल से मिले ब्लड के सैंपल और अन्य साक्ष्य वैज्ञानिक विश्लेषण के लिए सुरक्षित रख लिए गए हैं। मामले की आगे की जांच की जा रही है।