A
Hindi News दिल्ली दिल्ली हिंसा: पुलिस ने कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट, ताहिर हुसैन को बताया मास्टरमाइंड

दिल्ली हिंसा: पुलिस ने कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट, ताहिर हुसैन को बताया मास्टरमाइंड

नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आज कड़कड़डूमा कोर्ट में चाजर्शीट दाखिल कर दी है। सूत्रों के मुताबिक 1000 से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट में आरोपी आम आदमी पार्टी के सस्पेंडेड पार्षद ताहिर हुसैन को मास्टरमाइंड बताया गया है।

Tahir Hussain mastermind in North-East Delhi violence case, Delhi Police filled chargesheet in court- India TV Hindi Image Source : FILE Tahir Hussain mastermind in North-East Delhi violence case, Delhi Police filled chargesheet in court

नई दिल्ली: नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आज कड़कड़डूमा कोर्ट में चाजर्शीट दाखिल कर दी है। सूत्रों के मुताबिक 1000 से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट में आरोपी आम आदमी पार्टी के सस्पेंडेड पार्षद ताहिर हुसैन को मास्टरमाइंड बताया गया है। चार्जशीट में आप के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन के भाई शाह आलम समेत 15 लोगों को आरोपी बनाया गया है। 

सूत्रों के मुताबिक चार्जशीट के मुख्य बिंदू

-1030 पन्नों की चार्जशीट है।

-चार्जशीट के मुताबिक ताहिर हुसैन ही मास्टर माइंड है।

-ताहिर हुसैन 24 फरवरी को अपने मकान की छत पर था और लोगों को उकसा भी रहा था, इसके वीडियो एविडेंस भी है।

-उसी ने दंगे शुरू करवाये, दंगों की फंडिंग भी उसी ने की. 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा पैसे खर्च हुए दंगों के लिए।

-दंगों में ताहिर का भाई शाह आलम भी आरोपी है।

-ताहिर और उसके भाई समेत 15 लोगों को आरोपी बनाया गया है।

- ताहिर और गुलफाम के पास लाइसेंसी पिस्तौल थी।

चार्जशीट के मुताबिक ताहिर हुसैन 24 फरवरी को अपने मकान की छत पर था और लोगों को उकसा भी रहा था। इसके वीडियो एविडेंस भी है। उसी ने दंगे शुरू करवाये और दंगों की फंडिंग भी उसी ने की। 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा पैसे खर्च हुए दंगों के लिए। कोर्ट में चार्जशीट दाखिल होने के बाद अब कोर्ट इसपर अगला संज्ञान 16 जून को लेगा।