A
Hindi News दिल्ली 'सिर्फ और सिर्फ AAP को तोड़ने का मकसद है', मंत्री के इस्तीफे के बाद भड़के संजय सिंह ने लगाए गंभीर आरोप

'सिर्फ और सिर्फ AAP को तोड़ने का मकसद है', मंत्री के इस्तीफे के बाद भड़के संजय सिंह ने लगाए गंभीर आरोप

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिल्ली सरकार के मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता राजकुमार आनंद के इस्तीफे के बाद आरोप लगाया कि ED की कार्रवाई के पीछे का मकसद सिर्फ और सिर्फ उनकी पार्टी को तोड़ना है, लेकिन उनकी पार्टी के नेता आज भी एकजुट हैं।

Sanjay Singh, AAP, Raaj Kumar Anand, Arvind Kejriwal- India TV Hindi Image Source : PTI आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह।

नई दिल्ली: राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बुधवार को कहा कि AAP के नेताओं पर ED की कार्यवाही के पीछे का मकसद पार्टी को तोड़ना है। AAP के वरिष्ठ नेता संजय सिंह का यह बयान दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद के इस्तीफे के तुरंत बाद आया। संजय सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'ED की कार्यवाही के पीछे सिर्फ और सिर्फ आम आदमी पार्टी को तोड़ने का मकसद है। बीजेपी आपराधिक पार्टी है जो ED और CBI का इस्तेमाल करके मंत्रियों और विधायकों को तोड़ रही है।' संजय सिंह ने इस मौके पर यह भी ऐलान किया कि राजकुमार आनंद जल्द ही बीजेपी में शामिल होते हुए नजर आएंगे।

'यह AAP के एक-एक मंत्री और विधायक की भी परीक्षा है'

संजय सिंह ने कहा, 'आज आम आदमी पार्टी के एक-एक मंत्री और विधायक की भी परीक्षा है कि हमें कैसे याद किया जाएगा, बहादुर के रूप में या कायर के रूप में। राजकुमार आनंद के यहां 23 घंटे ED का छापा पड़ा था। बीजेपी ऊपर से लेकर नीचे तक कह रही थी राजकुमार आनंद भ्रष्ट हैं। नड्डा जी से लेकर सभी कह रहे थे राजकुमार आनंद भ्रष्ट हैं। बीजेपी का चेहरा यही है कि कल तक जिसे ये लोग भ्रष्ट कह रहे थे, उसे पार्टी में शामिल कर लेंगे। उसके बाद चाल-चरित्र की बात न करना। कुछ लोग इस लड़ाई में पीछे हटेंगे, कुछ टूटेंगे, लेकिन बड़ी तादाद उन लोगों की है जो इन परिस्थितियों का सामना करेंगे।'

'मैं मीडिया से कहूंगा कि सवाल करने का साहस दिखाना'

राज्यसभा सांसद ने कहा, 'मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद भी पार्टी एकजुट है। हमसे सवाल करते थे कि कौन सम्पर्क कर रहा है आपके विधायकों से, अब देखिए। आतिशी, सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाए हैं कि बीजेपी खेल कर रही है, कल तस्वीर देखिएगा। मैं मीडिया से कहूंगा कि साहस दिखाना। जेपी नड्डा से पूछना कि जिस आदमी के लिए आप कह रहे थे कि यह भ्रष्ट है, उसे बीजेपी का पटका पहना रहे होंगे। साहस करना मीडिया वालों ये सवाल करने का।'