A
Hindi News दिल्ली दिल्ली की सड़कों पर निकलने से पहले जरूर पढ़ लें ये ट्रैफिक एडवाइजरी, नहीं तो लेना पड़ सकता है बैक गियर

दिल्ली की सड़कों पर निकलने से पहले जरूर पढ़ लें ये ट्रैफिक एडवाइजरी, नहीं तो लेना पड़ सकता है बैक गियर

दिल्ली की सड़कों पर निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर पढ़ लें, नहीं तो आपको मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। ब्रिज की मरम्मत और पेंटिंग की वजह से रूट्स डायवर्ट किए गए हैं।

traffic advisory- India TV Hindi Image Source : PTI/REPRESENTATIVE PIC दिल्ली की सड़कों पर निकलने से पहले पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी

नई दिल्ली: अगर आप दिल्ली में रहते हैं और अपने वाहन से दिल्ली की सड़कों पर निकलने के लिए तैयार हैं तो जरा ठहर जाइए। सबसे पहले दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी पढ़ लीजिए, जिसके तहत आज से लेकर 3 दिनों तक कुछ रूट्स पर आवाजाही प्रभावित रहेगी। 

क्यों प्रभावित होंगे रूट्स?

रिंग रोड से कश्मीरी गेट आईएसबीटी और बुराड़ी की तरफ जाने वाले रास्तों पर 3 दिनों तक वाहन चालकों को परेशानी हो सकती है। दरअसल ASI, सोमवार से लाल किले के पीछे और सलीमगढ़ किले को जोड़ने वाले ब्रिज की मरम्मत और पेंटिंग के काम में लगी है। ये काम 21 जनवरी तक चलेगा, जिसकी वजह से पुल के एक हिस्से को बंद किया जाएगा। 

इसका सीधा असर रिंग रोड पर पड़ेगा और यहां वाहनों की आवाजाही प्रभावित होगी। आस-पास के इलाकों में जाम भी लग सकता है। 

दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी में क्या?

18 से 21 जनवरी तक मांगी ब्रिज पर रिपेयर और पेंटिंग के काम की वजह से रिंग रोड और आस-पास की सड़कों पर भारी ट्रैफिक हो सकता है। कश्मीरी गेट / बुराड़ी जाने के लिए वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें: राजा राम कोहली मार्ग → पुस्ता रोड → युधिष्ठिर सेतु / सिग्नेचर ब्रिज।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अपडेट से जानकारी लेते रहें।

ट्रैफिक प्रतिबंध या रूट डायवर्जन कहां-कहां होगा?

  • शांति वन चौक
  • आउटर रिंग रोड पर गीता कॉलोनी के पास 
  • टी प्वाइंट पर राजा राम कोहली मार्ग/गीता कॉलोनी रोड 
  • महात्मा गांधी मार्ग (शांति वन चौक से सालीमार फोर्ट तक)
  • आउटर रिंग रोड (राजा राम कोहली मार्ग से सालीमार फोर्ट तक)

वैकल्पिक रूट क्या रहेंगे?

जो यात्री कश्मीरी गेट या बुराड़ी जाना चाहते हैं, वह राजा राम कोहली मार्ग-पुस्ता रोड-युधिष्ठिर सेतु या सिग्नेचर ब्रिज ले सकते हैं। 

कहां-कहां मिल सकता है जाम?

  • महात्मा गांधी मार्ग
  • राजा राम कोहली मार्ग
  • निषाद राज मार्ग
  • नेताजी सुभाष मार्ग