नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को दिल्ली में सड़क पर उतरकर जाम खुलवाया। जानकारी के मुताबिक, मनोहर लाल खट्टर ने इंडिया हैबिटेट सेंटर से घर जाते समय जनपथ रोड के पास जाम देखा। मनोहर लाल खट्टर का काफिला जाम में फंस गया। इसके बाद मंत्री अपनी गाड़ी से उतर गए और जाम खुलवाने लगे। इस दौरान लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया।
केंद्रीय मंत्री ने खुद खुलवाया जाम
रोड पर जाम खुलवाने का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर रोड पर लगे जाम को देखते ही अपने सुरक्षा गार्डों के साथ जाम वाली जगह पहुंचे और ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के सहयोग से जाम को खुलवाया। इस दौरान मनोहर लाल खट्टर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को समझाते भी दिखे।
Image Source : india tvमनोहर लाल ने सड़क पर उतरकर जाम खुलवाया
यहां देखें वीडियो