A
Hindi News दिल्ली 'स्वाति मालीवाल को पिटवा सकते हैं तो..' दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने आतिशी को ये क्या कह दिया?

'स्वाति मालीवाल को पिटवा सकते हैं तो..' दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने आतिशी को ये क्या कह दिया?

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने पूर्व सीएम आतिशी को लेकर बड़ी बात कह दी है। उन्होंने कहा कि मुझे चिंता है आपकी, अगर ये लोग स्वाति मालीवाल को अपने घर पर पिटवा सकते हैं तो आप भी बहुत दूर नहीं है।

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और आतिशी- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और आतिशी

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है और आतिशी को लेकर उन्होंने ऐसी बात कह दी है जिससे सियासी बवाल मचना तय है। रेखा गुप्ता ने कहा, आतिशी जी, आज अरविंद केजरीवाल जी आपको यहां फसाकर ना जाने खुद कहां गुम हैं। मुझे चिंता है आपकी, अगर स्वाति मालीवाल को ये लोग अपने घर पर पिटवा सकते हैं तो आप भी बहुत दूर नहीं है। मुझे आपकी बहुत चिंता हो रही है। इसके साथ ही आतिशी के एक बयान पर सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी की नेता ने अपनी गलती मान ली है। आज सदन में नेता विपक्ष ने भी गलती को स्वीकार किया है।

आतिशी के बयान पर सीएम रेखा गुप्ता ने कही ये बात

विधानसभा में कैग रिपोर्ट पेश किए जाने के बीच आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने जैसे ही कहा, 'चलिए मान लेते हैं हम चोर हैं... हम नालायक हैं...' उनकी ये बात पूरी होने से पहले ही भाजपा नेता शोर मचाने लगे और फिर इसी को लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि आपने गलती तो मान ली ना। इसके साथ ही सीएम रेखा गुप्ता ने आतिशी को चेतावनी देने के लहजे में कहा है कि अरविंद केजरीवाल की इतनी साइड मत लीजिए आप।

आपके काले चिट्ठे खुल रहे हैं

हंगामे की वजह से आम आदमी पार्टी के नेता जरनैल सिंह को सदन की कार्यवाही से बाहर कर दिया गया। इसपर सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, "विपक्ष के हंगामे को लेकर आप विधायक जरनैल सिंह को मार्शल आउट किया गया है। अभी तो सिर्फ दो रिपोर्ट सदन के पटल पर आई हैं, अब तो आप के काले चिट्ठे खुल रहे हैं।"