A
Hindi News एजुकेशन यूपी में विंटर ब्रेक खत्म, सभी स्कूल कब से खुलेंगे? आ गई तारीख, बदले हुए समय पर ओपन होंगे माध्यमिक विद्यालय

यूपी में विंटर ब्रेक खत्म, सभी स्कूल कब से खुलेंगे? आ गई तारीख, बदले हुए समय पर ओपन होंगे माध्यमिक विद्यालय

यूपी में शुक्रवार से भी सरकारी स्कूल खुल रहे हैं। स्कूलों के खुलने का समय बदल दिया गया है। ठंड की वजह से स्कूल सुबह 10.30 बजे से खुलेंगे।

सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi Image Source : ANI सांकेतिक तस्वीर

लखनऊः उत्तर प्रदेश में सभी स्कूल 16 जनवरी यानी शुक्रवार से खुल रहे हैं। हालांकि नोएडा और गाजियाबाद समेत कुछ जिलों में कड़ाके की ठंड की वजह से छोटे बच्चों की क्लास 17 जनवरी तक ऑनलाइन चलेगी। यूपी में सभी सरकारी परिषदीय स्कूल क्लास भी शुक्रवार से खुल रहे हैं। 

सुबह 10.30 बजे से खुलेंगे सरकारी स्कूल

बता दें सि यूपी में सरकारी परिषदीय स्कूल क्लास 1 से क्लास आठ तक होते हैं। इसमें हर साल 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक छुट्टी रहती है। करीब 1.30 लाख परिषदीय स्कूल भी कल खुल रहे हैं। इन स्कूलों में करीब करीब एक करोड़ 90 लाख बच्चे पढ़ते हैं। सरकार ने कोहरे और ठंड की वजह से सरकारी स्कूलों के खुलने के समय में बदलाव किया है। सभी परिषदीय स्कूल सुबह साढ़े दस बजे से खुलेंगे और शाम तीन बच्चे छुट्टी कर दी जाएगी। 

नोएडा में कक्षाएं 16 जनवरी से फिर से शुरू होंगी

गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) में कोहरे और ठंड की वजह से नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया था। यह बंद CBSE, ICSE, IB, UP बोर्ड और अन्य बोर्ड से जुड़े स्कूलों पर लागू था।  डेडलाइन खत्म होने के साथ, स्कूल 16 जनवरी को फिर से खुलने वाले हैं, जब तक कि कोई नया निर्देश जारी नहीं किया जाता। हालांकि कुछ प्राइवेट स्कूल छोटे बच्चों को अभी ऑनलाइन बढ़ा रहे हैं। 

गाजियाबाद स्कूल खुलने का समय बदला

गाजियाबाद जिला प्रशासन ने घोषणा की है कि शीतलहर के कारण नर्सरी से कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए सभी स्कूल पूरी तरह से बंद रहेंगे। कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए कक्षाएं सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक संशोधित समय पर चलेंगी।

 प्रयागराज में स्कूल 20 जनवरी तक बंद

इस बीच, प्रयागराज में माघ मेले के दौरान भीड़ को मैनेज करने के कारण कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल 20 जनवरी तक बंद रहेंगे। डीएम का यह आदेश सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों पर लागू होगा।

 

Latest Education News